Breaking News

सोना 200 रुपए गिरकर 91250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, चांदी में उछाल

New Delhi। स्थानीय बाजारों में कमजोर मांग के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव (Gold Rate) 200 रुपये घटकर 91,250 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ (All India Bullion Federation0 ने यह जानकारी दी। सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली यह बहुमूल्य धातु 91,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

कांग्रेस कार्यसमिति के केंद्र में रहे गांधी-नेहरू-पटेल, खरगे ने खोला ‘नेहरू-पटेल’ की गहरी दोस्ती का राज

सोना 200 रुपए गिरकर 91250 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा, चांदी में उछाल

99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 200 रुपए टूटकर 90,800 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 91,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

हालांकि, पिछले पांच सत्रों की गिरावट के बाद चांदी की कीमतों में सुधार आया और यह 200 रुपए बढ़कर 92,700 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। चांदी पिछले पिछले सत्र में 92,500 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी। इस बीच, विदेशी बाजारों में सोना हाजिर 0.82 प्रतिशत बढ़कर 3,007.60 डॉलर प्रति औंस हो गया।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट – कमोडिटी एंड करेंसी, जतीन त्रिवेदी ने कहा, “रुपये की कमजोरी ने तेजी को बढ़ावा दिया, जिससे सोने की कीमतों में तेजी के साथ सकारात्मक कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर धारणा सतर्क रही और डॉलर इंडेक्स 102 अंक के आसपास स्थिर रहा, जिससे सर्राफा कीमतों पर कोई खास असर नहीं पड़ा।”

About News Desk (P)

Check Also

खालसा इंटर कॉलेज के तीन छात्रों को प्रदेश सरकार करेगी सम्मानित

कराटे में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मैडल जीतने वाले छात्र आयुष धीमान को सीएम योगी ...