Breaking News

शिष्टाचार मुलाकात में स्वर्णिम छह पृष्ठ

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर योगी आदित्यनाथ की वैचारिक प्रतिबद्धता परिलक्षित हुई। उन्होंने राज्यपाल को ‘स्वातंत्र्यवीर’ विनायक दामोदर सावरकर द्वारा लिखित पुस्तक ‘छह स्वर्णिम पृष्ठ’ भेंट की।

शिष्टाचार मुलाकात में स्वर्णिम छह पृष्ठ

स्वर्णिम पृष्‍ठ’ में हिंदू राष्‍ट्र के इतिहास का प्रथम स्वर्णिम पृष्‍ठ है यवन-विजेता सम्राट् चंद्रगुप्‍त की राजमुद्रा से अंकित पृष्‍ठ, यवनांतक सम्राट् पुष्यमित्र की राजमुद्रा से अंकित पृष्‍ठ भारतीय इतिहास का द्वितीय स्वर्णिम पृष्‍ठ, सम्राट् विक्रमादित्य की राजमुद्रा से अंकित पृष्‍ठ इतिहास का तृतीय स्वर्णिम पृष्‍ठ है।

शिष्टाचार मुलाकात में स्वर्णिम छह पृष्ठ

हूणांतक राजा यशोधर्मा के पराक्रम से उद्दीप्‍त पृष्‍ठ इतिहास का चतुर्थ स्वर्णिम पृष्‍ठ, मुसलिम शासकों के साथ निरंतर चलते संघर्ष और उसमें मराठों द्वारा मुसलिम सत्ता के अंत को हिंदू इतिहास का स्वर्णिम पृष्‍ठ हैं। छठा स्वर्णिम पृष्‍ठ स्वातंत्र्य प्राप्‍त करना रहा।

About Samar Saleel

Check Also

Sultanpur: जल जीवन मिशन में मनमानी से कादीपुर का बुरा हाल, अवाम नाराज

सुल्तानपुर। जनपद के कादीपुर क्षेत्र (Kadipur Area) में जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के ...