सुल्तानपुर। जनपद के कादीपुर क्षेत्र (Kadipur Area) में जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत पाइप लाइन बिछाने (laying pipeline) के काम में घोर अनियमितता और मनमानी की जा रही है। पाइप बिछाने के लिए मनमाने ढंग खुदाई हो रही है। इससे ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा (Disrupted Traffic System) गई है। आमजन का राह चलना दुश्वार हो गया है।
कादीपुर नगर पंचायत क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत पेयजल आपूर्ति के लिए मुख्य मार्ग को तोड़कर पाइपलाइन बिछाने का कार्य कार्यदायी संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है। इससे नगर पंचायत की स्थिति बद से बद्तर हो गई है। बिना किसी सूचना के या बगैर रूट डायवर्ट किये सड़कों को रातों-रात खोदकर पाइप लाइन बिछाई जा रही है।
पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़कें खोदी जा रही हैं। इसके बाद सड़कों को पाटने का कार्य केवल फर्ज अदायगी भर किया जा रहा है। परिणाम स्वरूप प्रतापगढ़-अम्बेडकर नगर फोरलेन मार्ग से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर जाने वाले वाहन यही कादीपुर तहसील के पास बुरी तरह फंस जा रहे हैं।इससे दिनभर जैम की स्थिति बानी रहती है।
नगर पंचायत का मुख्य मार्ग होने के कारण आमजन विभाग के इस मनमाने रवैए से प्रभावित हो रहे हैं। इसी तरह जल जीवन मिशन द्वारा ग्रामीणों क्षेत्रों में भी कार्य कराया जा रहा है। पिछले सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी कुमार हर्ष, मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने विभाग को आमजन को दिक्कतों से निजात दिलाने के लिए सख्त निर्देश दिए गए थे।