Breaking News

गोरखपुर: प्याज पर लूटेरों का डाका, मोटरसाइकिल सवारों ने लूटा 50 किलो प्याज

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक रिक्शेवाले से 50 किलो प्याज लूटने की घटना सामने आयी है । पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार दोपहर की है।

रिक्शेवाला एक होटल में प्याज पहुंचाने जा रहा था।प्याज विक्रेता फिरोज अहमद राइन ने बताया कि रिक्शेवाला यमुना महेवा मंडी स्थित उनकी और उनके पडोस की दुकान की सब्जियां लेकर जाता है। वह रविवार को गोलघर स्थित एक होटल में छह बोरियां (एक बोरी में 50 किलो प्याज होता है) प्याज देने जा रहा था कि अचानक दो लोग मोटरसाइकिल से आये और वे 50 किलो प्याज का एक बोरा लूट ले गये।

कोतवाली क्षेत्राधिकारी वी पी सिंह ने बताया कि यह घटना संदिग्ध है।राइन ने हालांकि पुलिस को लिखित शिकायत दी है। पुलिस अधीक्षक (नगर) कौस्तुभ ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज देख रही है और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

मुसलमानों के लिये आजम की चंद्रशेखर से करीबी और कांग्रेस-सपा से बढ़ती नाराजगी

उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री ...