उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक रिक्शेवाले से 50 किलो प्याज लूटने की घटना सामने आयी है । पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह घटना रविवार दोपहर की है।
रिक्शेवाला एक होटल में प्याज पहुंचाने जा रहा था।प्याज विक्रेता फिरोज अहमद राइन ने बताया कि रिक्शेवाला यमुना महेवा मंडी स्थित उनकी और उनके पडोस की दुकान की सब्जियां लेकर जाता है। वह रविवार को गोलघर स्थित एक होटल में छह बोरियां (एक बोरी में 50 किलो प्याज होता है) प्याज देने जा रहा था कि अचानक दो लोग मोटरसाइकिल से आये और वे 50 किलो प्याज का एक बोरा लूट ले गये।
कोतवाली क्षेत्राधिकारी वी पी सिंह ने बताया कि यह घटना संदिग्ध है।राइन ने हालांकि पुलिस को लिखित शिकायत दी है। पुलिस अधीक्षक (नगर) कौस्तुभ ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज देख रही है और जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।