Breaking News

एनुअल मदर्स डे समारोह का भव्य आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा ‘एनुअल मदर्स डे’ समारोह का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड आडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। समारोह में प्री-प्राइमरी व प्राइमरी के नन्हें-मुन्हें छात्रों ने शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा बिखेरकर अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, साथ ही ‘माँ की महिमा’ को भी उजागर किया। मदर्स डे समारोह का शुभारम्भ सर्व-धर्म एवं विश्व एकता प्रार्थना से हुआ, जिसने सभी के हृदयों को प्रभु प्रेम से भर दिया। विश्व एकता प्रार्थना में बच्चों ने विभिन्न देशों के राष्ट्रीय ध्वज हाथों में लेकर ‘सारे विश्व में शान्ति हो’ का जयघोष बड़े ही प्रभावशाली ढंग से किया। इसके अलावा, मान्टेसरी के नन्हें-मुन्हें बच्चों द्वारा प्रस्तुत ‘एक्शन साँग’, कक्षा-1 के छात्रों द्वारा प्रस्तुत ‘फ्यूजन डान्स’ एवं लघुनाटिका ‘हम साथ साथ हैं’ को अभिभावकों ने खूब सराहा। समारोह का खास आकर्षण रहा कि इसमें अभिभावकों ने भी जोरदार ढंग से भागीदारी की एवं नन्हें-मुन्हें बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने उपस्थित माताओं का आह्वान किया कि वे घर में बच्चों को नैतिकता एवं आध्यात्मिकता का वातावरण उपलब्ध कराकर आदर्श विश्व समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करें।

About Samar Saleel

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...