Breaking News

अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सर्किल सम्मेलन का सीएमएस में भव्य उद्घाटन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल कानपुर रोड कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय ‘अन्तर्राष्ट्रीय स्टूडेन्ट क्वालिटी सर्किल सम्मेलन (आईसीएसक्यूसी-2024)’ का भव्य उद्घाटन आज सायं सीएमएस कानपुर रोड परिसर में सम्पन्न हुआ।

मुख्य अतिथि डा जोसेफ इमैनुएल, चीफ एक्जीक्यूटिव एवं सेक्रेटरी, सीआईएससीई, नई दिल्ली ने दीप प्रज्वलित कर इस अनूठे सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन किया जबकि 13 देशों से पधारे क्वालिटी विशेषज्ञों एवं प्रतिभागी छात्र टीमों की उपस्थित ने लघु विश्व का अनूठा दृश्य प्रस्तुत किया।

उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि डा जोसेफ इमैनुएल, चीफ एक्जीक्यूटिव एवं सेक्रेटरी, सीआईएससीई, नई दिल्ली ने कहा कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में क्वालिटी की जरूरत है।

सीएमएस प्रबन्धक प्रो गीता गांधी किंगडन ने इस अवसर पर देश-विदेश से पधारे क्वालिटी विशेषज्ञों व छात्रों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान दौर में हमे ऐसे क्वालिटी पर्सन की जरूरत है, जिनमें चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत करने की क्षमता हो और ‘शिक्षा में उत्कृष्टता की विचारधारा को समाहित करके ही यह आवश्यकता पूरी की जा सकती है।

इससे पहले सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में विभिन्न देशों से पधारे प्रतिभागी छात्रों, टीम लीडरों व क्वालिटी विशेषज्ञों ने इस ऐतिहासिक सम्मेलन पर दिल खोलकर पत्रकारों से चर्चा की। क्वालिटी विशेषज्ञों का कहना था कि पूरे विश्व में क्वालिटी की भावना का प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए।

एनडीआरएफ व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आपदा पर आधारित संयुक्त रूप से किया गया अभ्यास

आईसीएसक्यूसी-2024 की संयोजिका एवं सीएमएस कानपुर रोड कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या डॉ विनीता कामरान ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में ख्याति प्राप्त क्वालिटी विशेषज्ञ अपने ओजस्वी विचारों से सम्मेलन की गरिमा को बढ़ायेंगे। विदित हो कि आईसीएसक्यूसी-2024 का आयोजन 4 से 7 दिसम्बर तक सीएमएस कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें विश्व के 13 देशों अमेरिका, इंग्लैण्ड, आस्ट्रेलिया, थाईलैण्ड, मलेशिया, श्रीलंका, टर्की, कतर, आयरलैण्ड, बांग्लादेश, नेपाल, मॉरीशस एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों की छात्र टीमें एवं क्वालिटी विशेषज्ञ प्रतिभाग कर रहे हैं।

About reporter

Check Also

न हीरो, न विलेन, बल्कि कॉमेडियन बनकर छाया यह मल्टीटैलेंटेड स्टार, जिनके पिता भी थे कॉमेडी के बादशाह

जावेद जाफरी आज अपना 61वां जन्मदिन बना रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में विलेन, हीरो और ...