बनारस रेल इंजन कारखाना में खेल-कूद संघ के तत्वावधान में 66वीं अखिल भारतीय रेलवे गोल्फ प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ महाप्रबंधक प्रबीर कुमार साहा द्वारा बरेका गोल्फ कोर्स में बैलून उड़ाकर गन-शॉट के साथ दिनांक 14 मार्च को हुआ।
विशेष टीकाकरण अभियान का तीसरा व अंतिम चरण 24 मार्च तक
इसके पूर्व महाप्रबंधक प्रबीर कुमार साहा को बरेका खेल-कूद संघ के अवैतनिक महासचिव एवं मुख्य यांत्रिक इंजीनियर उत्पादन एवं विपणन सुनील कुमार ने एवं प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एसके श्रीवास्तव को गोल्फ कोर्स कप्तान एवं उप मुख्य सतर्कता अधिकारी आरके सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
जनपद में विश्व क्षयरोग दिवस के अंतर्राष्ट्रीय आयोजन की तैयारियां जोरों पर
बरेका के हरे-भरे गोल्फ कोर्स में दिनांक 14 व 15 मार्च तक आयोजित प्रतियोगिता में भारतीय रेलवे के जोनल और उत्पादन इकाईयों की कुल 21 टीमों के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
प्रतियोगिता के प्रथम दिन 214 अंकों के साथ रेल कोच फैक्ट्री (आर.सी.एफ.) प्रथम, 225 अंकों के साथ पूर्वोत्तर रेलवे द्वितीय, 226 अंकों के साथ चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स (सी.एल.डब्ल्यू.) तृतीय और मेजबान बनारस रेल इंजन कारखाना (ब.रे.का.) की टीम 227 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बरेका के सभी प्रमुख विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण एवं वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य रेलवे के अधिकारीगण उपस्थित रहें।
रिपोर्ट-संजय गुप्ता