Breaking News

जनपद में विश्व क्षयरोग दिवस के अंतर्राष्ट्रीय आयोजन की तैयारियां जोरों पर

• चार दिवसीय भ्रमण पर आई सेंट्रल व स्टेट टीबी डिवीजन, एसटीएसयू टीम

• मंगलवार को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व ग्राम पंचायत का किया निरीक्षण

वाराणसी। जनपद में 24 मार्च को मनाए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय विश्व क्षय रोग दिवस की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। इसी क्रम में सोमवार से जनपद में सेंट्रल व स्टेट टीबी डिवीजन और स्टेट टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (एसटीएसयू) की टीम निरीक्षण और मॉनिटरिंग करने के लिए आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी के नेतृत्व में टीम का मार्गदर्शन जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डॉ पीयूष राय ने किया।

विशेष टीकाकरण अभियान का तीसरा व अंतिम चरण 24 मार्च तक

टीम ने मंगलवार को आयुष्मान भारत-हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर मोहनपुर (हरहुआ), उदयपुर (हरहुआ), भेलवारिया (हरहुआ), कोरौता (काशी विद्यापीठ) और बड़ागांव का भ्रमण किया। इस दौरान टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) शालिनी, शैफाली, मानसी सेन, प्रिया मल्ल और अशोक कुमार गुर्जर से सेंटर पर प्रदान की जा रहीं क्षय रोग जांच व उपचार संबंधी समस्त सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

विश्व क्षयरोग दिवस

इसके साथ ही ग्राम पंचायत भवन मोहनपुर (हरहुआ), उदयपुर (हरहुआ), भेलवारिया (हरहुआ), कोरौता (काशी विद्यापीठ) और बड़ागांव का भ्रमण कर वहां के ग्राम प्रधानों से क्षय रोगियों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में सम्पूर्ण जानकारी ली।

एक्सप्रेस वे पर एक्सीडेंट में पांच की दर्दनाक मौत, 9 घायल

इसके बाद टीम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में सीएमओ और डीटीओ के साथ प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान (पीएम-टीबीएमबीए) और राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के अंतर्गत सभी कार्यों की समीक्षा की। टीम ने डिप्टी डीटीओ डॉ अमित कुमार सिंह सहित एनटीईपी के समस्त अधिकारी, कोओर्डिनेटर, एसटीएस, एसटीएलएस एवं टीबी हेल्थ विजिटर के साथ विश्व क्षय रोग दिवस की समस्त तैयारियों व व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली।

बरेका में 66वीं अखिल भारतीय रेलवे गोल्फ प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

इससे पूर्व टीम ने सोमवार को रुद्राक्ष कन्वेन्शन सेंटर पर पहुँचकर 24 मार्च को होने वाले अंतर्राष्ट्रीय स्तरीय क्षय रोग दिवस के आयोजन की तैयारियों का अवलोकन किया। इस दौरान वहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय विशिष्टजनों के आवागमन, ठहरने, भोजन, कंट्रोल रूम आदि सहित सभी व्यवस्थाओं का जायजा किया।

विश्व क्षयरोग दिवस

इस दौरान एडीएम सिटी गुलाब चंद, टीम में अंडर सेक्रेटरी स्वर्णेंदु सिंह, डिप्टी एसटीओ डॉ ऋषि, पीएम-टीबीएमबीए के नेशनल कंल्सेल्टेंट डी धर्मा राव, एनटीएसयू से शशांक मालवीय, एसटीएसयू से विनय सिंह, शैलेंद्र उपाध्याय, डबल्यूएचओ कंसल्टेंट डॉ सोफिया, डॉ विनोद, डॉ कैथी शामिल रहे।

कल मनाया जाएगा एकीकृत निक्षय दिवस

सीएमओ ने बताया कि जनपद के सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, जिला चिकित्सालय में बुधवार को एकीकृत निक्षय दिवस (हर माह की 15 तारीख) का आयोजन किया जाएगा। इस दिवस पर निक्षय गतिविधियों के साथ कुष्ठ, फाइलेरिया और कालाजार उन्मूलन गतिविधियों पर ज़ोर दिया जाएगा। इन बीमारियों के रोगियों को चिन्हित कर उन्हें जांच, उपचार, परामर्श व आवश्यक दवाएं दी जाएंगी।

रिपोर्ट-संजय गुप्ता

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...