गुरुवार कोक शेयर मार्केट में लाल निशान पर खुला. बॉम्बे स्टॉ एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 80.76 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की गिरावट के बाद 38,097.19 के स्तर पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 32.80 अंक यानी 0.29 प्रतिशत की गिरावट के बाद 11,280.50 के स्तर पर खुला.
ऐसा रहा महान शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो गुरुवार को भारती एयरटेल, ग्रासिम, रिलायंस, इंफोसिस, आईओसी, सन फार्मा, टीसीएस व भारत युनिलीवर के शेयर हरे निशान पर खुले. वहीं गिरावट वाले महान शेयरों की बात करें, तो इनमें बीपीसीएल, यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील व गेल के शेयर शामिल हैं.
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो गुरुवार को सभी सेक्टर्स लाल निशान पर खुले. इनमें ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा, आईटी, मेटल व पीएसयू बैंक शामिल हैं.
70.95 के स्तर पर खुला रुपया
डॉलर के मुकाबले आज रुपया 12 पैसे की बढ़त के बाद 70.95 के स्तर पर खुला. पिछले कारोबारी दिन डॉलर के मुकाबले रुपया 71.07 के स्तर पर बंद हुआ था.
पिछले कारोबारी दिन सपाट स्तर पर खुला था बाजार
बुधवार को शेयर मार्केट सपाट स्तर पर खुला था. सेंसेक्स 8.05 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की बढ़त के बाद 37,540.03 के स्तर पर खुला था. वहीं निफ्टी 6.30 अंक यानी 0.06 प्रतिशत की बढ़त के बाद 11,132.70 के स्तर पर खुला था. इसके बाद दोपहर करीब 2:55 बजे सेंसेक्स 630.39 अंक यानी 1.68 प्रतिशत की बढ़त के बाद 38,162.37 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं निफ्टी 170.25 अंक यानी 1.53 प्रतिशत की बढ़त के बाद 11,296.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
बुधवार को हरे निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर मार्केट हरे निशान पर बंद हुआ था. सेंसेक्स 645.97 अंक यानी 1.72 प्रतिशत की बढ़त के बाद 38,177.95 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 186.90 अंक यानी 1.68 प्रतिशत की बढ़त के बाद 11,313.30 के स्तर पर बंद हुआ था.