Breaking News

रोजाना ऑफिस में 9 घंटे बैठकर करना पड़ता हैं काम तो पढ़े ये खबर

आज के समय में लोग ज़्यादातर समय कार्यालय में ही बिताते हैं रोज 9 घंटे तक चेयर पर बैठकर कार्य करने से जहां हम बेहद थका हुआ महसूस करते हैं वहीं कई बार बहुत ज्यादा तनावग्रस्त भी हो जाते हैं कार्य के दबाव के चलते हर बार चेयर से उठ पाना संभव ही नहीं होता है

गर्दन गोल घुमाएं:

ऑफिस चेयर पर जूते उतारकर आराम की मुद्रा में बैठ जाएं मन को शांत रखें  आंखों को मूंद लें अपने चिन (ठोढ़ी) को सीने से लगाते हुए गर्दन को दाईं तरफ से गोल-गोल घुमाएंआरंभ में ऐसा 5 बार करें अब यही प्रक्रिया बाईं तरफ से दोहराएं इस बीच अपने कंधों को एकदम आराम से रखें शरीर को भी ढीला छोड़ दें हड़बड़ी में  अस्थिर मन से इस आसन को ना करें

गर्दन झुकाएं:
कार्यालय की कुर्सी पर बैठे हुए ही पैरों को जमीन से टिकाकर सपाट तरह से रखें बॉडी को रिलैक्स करते हुए दोनों हाथों को घुटनों के ऊपर रख लें आराम से सांस लेते हुए गर्दन को छत की तरफ उठाएं  धीरे धीरे सांस छोड़ते हुए सिर को इस प्रकार नीचे लाएं ताकि गर्दन की हड्डी में भी लोच आए

हाथ रखें चेस्ट पर:

ऑफिस चेयर पर आराम की मुद्रा में पैर ऊपर करके बैठ जाएं बाएं हाथ को अपनी गोद में रखिये पीठ  गर्दन को एकदम सीधा रखिये आंखों को बंदकर थोड़ी देर रिलैक्स होने दें अब आंखें खोलकर दायें हाथ से कप जैसा बनाकर हथेली को हार्ट वाली साइड यानी कि चेस्ट के बाईं तरफ रखें

About News Room lko

Check Also

गर्मियों में कैसे रखें सेहत का ख्याल, क्या करें-क्या नहीं? स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए सुझाव

देश के ज्यादातर हिस्से इन दिनों भीषण गर्मी-लू की चपेट में हैं। भारत मौसम विज्ञान ...