कोविड-19 वैक्सीनेशन (Covid-19 Vaccination) के दूसरे चरण (Second Phase) में 60 और उससे ज्यादा उम्र के लोगों और अन्य बीमारियों से पीड़ित 45-59 की आयु के लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) किया जा रहा है. वैकेसीनेशन कार्यक्रम पूरे जोर-शोर से चल रहा है. केंद्र सरकार कोरोना वैक्सीनेशन की जरूरत को देखते हुए प्राइवेट हॉस्पिटल (Private Hospitals For Corona Vaccination) की संख्या में इजाफा करने का मन बना रही है.
हालांकि अस्पतालों को वैक्सीनेशन सेंटर बनाने के लिए उनमें पर्याप्त संख्या में वैक्सीनेटर्स (कोरोना वैक्सीन लगाने वाले डॉक्टर्स) होने चाहिए. इतना ही नहीं वैक्सीनेशन के बाद व्यक्ति की निगरानी के लिए हॉस्पिटल में पर्याप्त जगह होनी चाहिए. वैक्सीनेशन के बाद मॉनिटरिंग के दौरान अगर किसी व्यक्ति की हालत बिगड़ती है, तो उसके तुरंत इलाज भी उचित व्यवस्था हॉस्पिटल में होनी चाहिए, तभी उन अस्पतालों को वैक्सीनेशन सेंटर्स के रूप में स्थापित किया जाएगा.
1 मार्च को 27,000 अस्पतालों में वैक्सीनेशन प्रोग्राम का दूसरा फेज शुरू हुआ. जिनमें 12,500 प्राइवेट अस्पताल हैं. 11,000 आयुष्मान भारत के अस्पताल और 800 सीजीएचएस शामिल हैं. हालांकि अब वैक्सीनेशन प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए सरकार ज्यादा से ज्यादा अस्पतालों में वैक्सीनेशन की सुविधा देने जा रही है.
प्राइवेट अस्पताल में वैक्सीनेशन के लिए लोगों को Co-win ऐप के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और अपने पास के किसी अस्पताल की तलाश करनी होगी. प्राइवेट हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन की एक डोज की कीमत 250 रुपये है.
दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों की लिस्ट दी गई है, जिन्हें ‘प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ के तहत सूचीबद्ध किया गया है. यह लिस्ट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई है.
(1) भारती आई फाउंडेशन
(2) महेश हॉस्पिटल
(3) शार्प साइट सेंटर
(4) लाइफ लाइन डेंटल केयर
(5) डॉ. गोयल आई सेंटर
(6) डॉ. श्रॉफ्स चैरिटी आई हॉस्पिटल
(7) Nks हॉस्पिटल, ब्रम हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड की एक यूनिट
(8) Rlkc हॉस्पिटल मेट्रो हार्ट इंस्टीट्यूट
(9) डॉ. कापुर्स द हीलिंग टच आई एंड मैटरनिटी सेंटर
(10) पार्क हॉस्पिटल, मेडी वर्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड की एक यूनिट
(11) मेट्रो हॉस्पिटल और हर्ट संस्थान इंस्टीट्यूट
(12) ओंकोप्लस हॉस्पिटल
(13) कुकरेजा हॉस्पिटल एंड हार्ट सेंटर प्राइवेट लिमिटेड
(14) सेंटर फॉर साइट सफदरजंग एन्क्लेव
(15) सहगल नर्सिंग होम
(16) सोनिया हॉस्पिटल
(17) अर्देंत गणपति हॉस्पिटल
(18) सूर्य किरण हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड
(19) स्वास्थिक हॉस्पिटल नजफगढ़
(20) विसिटेक आई सेंटर
(21) तारक हॉस्पिटल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
(22) सर गंगा राम हॉस्पिटल
(23) हकीम अब्दुल हामीद सेंचुरी हॉस्पिटल
(24) समर हॉस्पिटल
(25) आयुष्मान हॉस्पिटल एंड हेल्थ सर्विस
(26) डॉ. नंदा आई केयर सेंटर
(27) सेंटर फॉर साइट द्वारका
(28) महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल द्वारका
(29) साइग्नस Mls सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल
(30) विजन आई हॉस्पिटल
(31) ग्रोवर मेमोरियल हॉस्पिटल
(32) खन्ना आई सेंटर
(33) मेट्रो हॉस्पिटल और कैंसर इंस्टीट्यूट
(34) मेदांता द मेडिसिटी
(35) कपिल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल
(36) आहूजा लेजर आई सेंटर
(37) महाजन आई सेंटर
(38) मंगलम मेडिकल एंड सर्जिकल सेंटर
(39) महाराजा अग्रसैन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल
(40) Dcdc स्वास्थ्य सर्विस प्राइवेट लिमिटेड
(41) आई मंत्र अस्पताल
(42) दिल्ली मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल
(43) सेंटर फॉर स्माइल (डेंटल क्लिनिक एंड इंप्लांट सेंटर)
(44) भारती आई हॉस्पिटल
(45) यूनिवर्सल सेंटर ऑफ हेल्थ साइंसेज
(46) नेफ्राइन यूनिट Dcdc हेल्थ सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड
(47) Jdar पैथोलॉजी प्रयोगशाला
(48) करुणा सिंधु चैरिटेबल हॉस्पिटल
(49) डॉ. लालचंदानी लैब्स लिमिटेड
(50) स्टार्स डेंटल क्लिनिक
(51) आई 4यू
(52) ह्यूमन केयर मेडिकल चैरिटेबल ट्रस्ट
(53) Mgs हॉस्पिटल
(54) Mgs सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल
(55) एक्शन कैंसर हॉस्पिटल
(56) श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट