फ़िरोज़ाबाद के Jama Masjid जामा मस्जिद में जुमा अलविदा की नमाज की जानकारी के सन्दर्भ में एडीएम ,एसपी व अन्य अधिकारीयों ने शहर मुफ़्ती से मिलकर जानकारियां ली।
Jama Masjid : अधिकारियों ने रोजेदारों को कोई समस्या न होने का दिया आश्वासन
जुमा अलविदा नमाज की जानकारी लेने के लिये एडीएम अतुल कुमार, एसपी सिटी राजेश कुमार, सीओ सिटी डा. अरूण कुमार, पार्षद पति कृष्णमुरारी अग्रवाल, नगर निगम से मुख्य अभियंता आर के मित्तल, अपर आयुक्त विकास कुरील, एई रमाशंकर राम ने जामा मस्जिद में पहुंचकर शहर मुफ्ती जनाब अब्दुल अलीम ईसा साहब से मिले।
ये भी पढ़ें – Latur : महिला ने सरकारी अस्पताल में लगाई फांसी
इसी क्रम में शहर मुफ्ती जनाब अब्दुल अलीम ईसा ने किस किस मस्जिद में कितने बजे कहां कहां नमाज होनी है इस बारे में विस्तार से जानकारी दी, तो समाजसेवी हिकमत उल्ला खान ने शहर की और रोजेदारों की समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया। जिस पर सभी आये अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुये रोजेदारों को कोई समस्या न आने देने की बात का आश्वासन दिया।