Breaking News

मध्य कमान अलंकरण समारोह : पदकों से सम्मानित हुए वीर सैनिक

लखनऊ / बरेली। भारतीय सेना की मध्य कमान (Central Command ) का अलंकरण समारोह (Investiture Ceremony) 16 फरवरी को बरेली सैन्य स्टेशन (Bareilly Military Station) में संपन्न हुआ। इस भव्य अलंकरण समारोह में मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (GOC-in-C) लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता (Lt Gen Anindya Sengupta) द्वारा अपने वीर व प्रतिष्ठित सैनिकों और इकाइयों को सम्मानित किया गया।

लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने अपने कर्तव्यों के प्रदर्शन में पुरस्कार विजेताओं के परिवार के सभी सदस्यों के योगदान की सराहना करते हुए सभी रैंकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों से राष्ट्र की सेवा में खुद को समर्पित करने का आग्रह किया। लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने बाद में पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत की और भारतीय सेना की उच्चतम परंपराओं को बनाए रखने में उनके अमूल्य योगदान की सराहना की। इस दौरान जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने यूनिटों को उनकी असाधारण व्यावसायिकता और अद्वितीय उपलब्धियों के लिए जीओसी-इन-सी मध्य कमान यूनिट प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया।

अलंकरण समारोह में 11 सेना पदक (वीरता), 03 सेना पदक (विशिष्ट) और 06 विशिष्ट सेवा पदक (वीएसएम) सहित कुल 20 सैन्य कर्मियों को सम्मानित किया गया। समारोह में जब प्रत्येक वीर सैनिक के अदम्य साहस के बारे में पढ़ा गया, तो पुरस्कार विजेताओं और पूर्व सैनिकों के परिवार के सदस्यों सहित सभी उपस्थित लोगों का हृदय गर्व और कृतज्ञता से भर गया।

इसके अलावा, भारतीय सेना में टिकाऊ जीवन पद्धतियों को बढ़ावा देने के लिए, सर्वश्रेष्ठ सैन्य अस्पतालों, ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक्स और मध्य कमान के फील्ड अस्पतालों की श्रेणियों में 09 अन्य पुरस्कारों के अलावा स्वच्छ और हरित सैन्य स्टेशनों की श्रेणी के तहत विभिन्न सैन्य प्रतिष्ठानों को 09 सूर्या ट्रॉफियां भी प्रदान की गईं।

समारोह में बार टू सेना पदक (वीरता) – लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक कुमार सिंह, मेजर पुष्पिंदर सिंह वर्मा, मेजर तुफैल अहमद, मेजर गोविंद सिंह, मेजर रामसागर पांडे, कैप्टन विमान्यु त्यागी, सूबेदार हरवीर सिंह (सेवानिवृत्त), हवलदार सुदेश कुमार, नायक लोकिंदर शर्मा, कार्यवाहक लांस दफादार (एएलडी) राजेश कुमार एवं पैराट्रूपर सुशील को प्रदान किया गया।

ब्राइडल लहंगा तैयार कराते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, वरना लुक बिगड़ने के साथ पैसे होंगे बर्बाद

About reporter

Check Also

इकाना क्रिकेट स्टेडियम के पास 12.5 एकड़ के विशाल क्षेत्रफल में बने Harmony Park का मुख्य सचिव ने किया उद्घाटन

Lucknow। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह (Chief Secretary Manoj Kumar Singh) ने लखनऊ विकास प्राधिकरण ...