Breaking News

जम्मू आतंकी हमले के बाद भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, एसएसबी-पुलिस सतर्क

बलरामपुर:  नेपाल सीमा से सटे संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के साथ स्थानीय पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी घटना के बाद सीमा पर आवाजाही की निगरानी बढ़ा दी गई है। चेकपोस्ट पर लोगों से पूछताछ और सामानों की पड़ताल की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने सीमावर्ती थानों के साथ ही पूरे जिले की पुलिस को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। एसपी ने बताया कि सीमावर्ती गांवों में लगातार निगरानी और गस्त की जा रही है। सीमावर्ती बाजारों में भी एसएसबी और पुलिस टीमें एहतियात बरत रही हैं।

बुधवार को एसएसबी और पुलिस ने बालापुर बाजार, मोहकमपुर, बघेलखंड, जरवा में गस्त करने के साथ ही कस्बे के लोगों को जागरूक किया। सीमावर्ती 46 गांवों में पुलिस व एसएसबी टीम जागरूक किया जा रहा है, वहां के ग्राम प्रहरी, प्रधान, रोजगार सेवक व पंचायत सहायकों को गांवों की गतिविधियों पर नजर रखने और किसी तरह की संदिग्ध स्थिति पर तत्काल सूचित करने के लिए सजग किया गया है।

जरवा के प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि पूरे क्षेत्र में सतर्कता बरती जा रही है। नौवीं वाहिनी एसएसबी कमांडेंट मनोरंजन पांडेय ने बताया कि टीम पूरी तरह मुस्तैद है। लगातार सीमावर्ती गांवों के साथ ही पगडंडी के रास्तों की निगरानी की जा रही है।

About News Desk (P)

Check Also

पूर्व जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश चौधरी के निधन पर राष्ट्रीय लोकदल में शोक की लहर

लखनऊ,17 जुलाई। राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) उत्तर प्रदेश के प्रदेश कार्यालय पर आज एक ...