लखनऊ। हिन्दू समाज पार्टी व सर्वोतोभद्र पुजारी महासंघ संयुक्त रूप से एक बार फिर पुलिस आयोग के गठन की मांग को लेकर सड़कों पर उतरने जा रही है। आज यहां हिन्दू समाज पार्टी के धर्माचार्य प्रकोष्ठ के प्रमुख सरोजनाथ योगी ने बताया कि आगामी आठ मार्च को सर्वोतोभद्र पुजारी महासंघ के कार्यालय पाण्डेयगंज से जिलाधिकारी कार्यालय तक पदयात्रा निकाली जायेगी। यात्रा समापन के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश को ज्ञापन सौंपकर पुलिस आयोग के गठन की मांग जायेगी।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी इस मांग को लेकर रैली निकाल कर इस मांग को उठायी जा चुकी है, लेकिन सरकार ने अभी तक इस संबंध में कोई कदम नहीं उठाया है, इसलिये एक बार फिर इस मांग को लेकर पदयात्रा निकालने का निर्णय लिया गया है। योगी सरोजनाथ ने बताया कि पुलिस विभाग की विभिन्न मांगों पुलिस आयोग का गठन, बार्डर स्कीम खत्म करने, आठ घण्टे की सर्विस सुनिश्चित करने, साप्ताहिक अवकाश दिए जाएं, महिला कांस्टेबल को गृह जनपद नियुक्त किये जाने, होमगार्ड को नियमित करने, साइकिल भत्ता की मोटरसाइकिल भत्ता दिये जाने आदि जटिल समस्याये है, जिसका निराकरण जरूरी है।
सरोजनाथ योगी ने बताया कि पदयात्रा रामेश्वरम हनुमान मंदिर ट्रस्ट पांडेयगंज, गल्लामंडी से रकाबगंज चौराहा, अमीनाबाद टैक्सी स्टैंड, कैसरबाग चौराहा, कलेक्ट्रेट चौराहा एवं डीएम आवास तक पद यात्रा निकालेगी जाएगी। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौरव वर्मा, उपाध्यक्ष मोहित मिश्रा, सौराष्ट्र, राजपूत, मनीष साहू, प्रदीप पांडेय एवम अन्य लोग उपस्थित रहे।