Breaking News

21 जून को टीकाकरण और पोलियो अभियान को लेकर उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

पटना। आगामी 21 जून को जिले भर में कोरोना टीकाकरण और पल्स पोलियो अभियान के दौरान लोगों में जागरूकता पैदा करने वाले इन्फ्लूएन्सर्स के उन्मुखीकरण के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक अनिमेष कुमार पराशर ने सभी जिलों के सिविल सर्जन, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी और जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को एक पत्र जारी किया है।

  • कोविड टीकाकरण की जागरूकता फैलाने के लिए ली जायेगी इन्फ्लूएन्सर्स की मदद।
  • आगामी 27 जून से जिले भर में चलाया जायेगा पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान।

भारत सरकार के निर्देशानुसार आगामी 27 जून से जिले भर में पल्स पोलियो का टीकाकरण अभियान चलाया जाना है। इस अभियान के दौरान पल्स पोलियो इन्फ्लूएन्सर्स के माध्यम से कोविड 19 टीकाकरण के संबंध में भी जनमानस में जागरूकता पैदा कराने में सहयोग लिए जाने से कोविड 19 के टीकाकरण स्तर को बढ़ाने में काफी सहायता मिलेगी।

इंफ्लूसर्स के माध्यम से जागरूकता पैदा करने में सहयोग के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन

जारी पत्र में बताया गया है कि कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। बावजूद इसके विभिन्न हिस्सों में आशानुरूप तरीके से टीकाकरण नहीं हो पा रहा है। इसको ध्यान रखते हुए आगामी 21 जून को कोविड टीकाकारण एवं पल्स पोलियो अभियान के दौरान इन्फ्लूएन्सर्स के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करने में सहयोग लेने के लिए इनका उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिला के सभी प्रखंडों में नामित पोलियो के पल्स पोलियो अभियान एवं कोरोना टीकाकरण के संबंध में जनमानस में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से स्थानीय स्तर पर इन्फ्लूएन्सर्स का डब्ल्यूएचओ के सहयोग से प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सुनिश्चित कराने का निर्देश प्राप्त हुआ है।

27 जून से जिले भर में चलाया जायेगा पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान

जिला सहित पूरे राज्य में आगामी 27 जून से पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारी जोरों पर है और 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी।

इन मानकों का करें पालन, कोविड-19 संक्रमण से रहें दूर :

  •  विटामिन-सी युक्त पदार्थों का अधिक सेवन करें।
  • अनावश्यक यात्रा से परहेज करें और भीड़-भाड़ वाले जगहों से परहेज करें।
  • मास्क का उपयोग और शारीरिक दूरी का पालन जारी रखें।
  • बारी आने पर निश्चित रूप से वैक्सीनेशन कराएं और दूसरों को भी प्रेरित करें।
  • साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें और सैनिटाइजर का उपयोग करें।

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...