Breaking News

देश के अलग-अलग राज्यों से सामने आया ओमिक्रॉन वेरिएंट का भयावह रूप, एक हफ्ते में 200 प्रतिशत बढ़े केस

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. आज देशभर से कोविड-19 के 33,750 नए मामले सामने आए. एक्टिव मामलों की संख्या 1.22 लाख थी, वहीं आज यह आंकड़ा बढ़कर 1.45 लाख हो गया है.

कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट  की वजह से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ओमिक्रॉन तेजी से फैलने वाला एक वेरिएंट है, जिसे डेल्टा वेरिएंट  से भी ज्यादा खतरनाक बताया गया है.

अब देशभर में कोविड का संक्रमण तेजी से फैल रहा हैं. आंकड़ों से पता चलता है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट से कोविड मामले न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में बढ़ते दिख रहे हैं. कहा यह भी जा रहा है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron) से आई लहर ने सभी कोविड लहरों (Covid Waves) को पीछे छोड़ दिया है.

देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. भारत में इस वेरिएंट के कुल मामले अब 1,700 हो गए हैं. ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले 510 हैं.

 

About News Room lko

Check Also

मतदान के दौरान गोलीबारी; राजनीतिक दलों के एजेंटों की मिली धमकी, नाराज मतदाताओं ने की तोड़फोड़

इंफाल: आंतरिक मणिपुर निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दौरान दो पूर्वी और तीन पश्चिमी ...