Breaking News

HTC कंपनी की फिर से वापसी,साथ ही 11 जून को लॉन्च करेगी नया Smart Phone… 

अपने बेहतर स्मार्टफोन्स के लिए आज से तीन-चार वर्ष पहले जाने जानी वाली कंपनी HTC एक बार फिर से वापसी की तैयारी कर रही है अगले हफ्ते 11 जून को कंपनी अपना Smart Phone लॉन्च करेगा इससे पहले HTC ने एक वर्ष पहले U12+ Smart Phone लॉन्च किया था इसके बाद से कंपनी ने अपने किसी भी Smart Phone को मार्केट में नहीं उतारा है एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मिली जानकारी के मुताबिक, HTC अपना अगला Smart Phone 11 जून को लॉन्च करेगा इस बात की जानकारी HTC ताइवान ने अपने फेसबुक पोस्ट से दी है आगे जाने पूरी जानकारी विस्तार सेआपकी जानकारी के लिए बता दे कि ताइवानी भाषा में लिखे इस टीजर में बताया गया है कि इस तारीख का हम इंतजार कर रहे हैं इससे पहले भी HTC के Smart Phone को लेकर कई अफवाहें फैल चुकी हैं HTC का यह Smart Phone Google के हाल ही में लॉन्च हुए मिड रेंज के स्मार्टफोन्स Pixel 3a  3aXL के रेंज में लॉन्च किया जा सकता है पहले जो लीक्स सामने आईं है उसके मुताबिक, HTC के इस Smart Phone में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट प्रोसेसर दिया जा सकता है फोन एंड्रॉइड 9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आ सकता है इस Smart Phone में 6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका रिजोल्यूशन 1,080 x 2,160 पिक्सल दिया जा सकता है इसमें 3,930 एमएएच की बैटरी फोन को क्षमता देने के लिए दी जा सकती है

अगर बात करें HTC के इस लेटेस्ट Smart Phone के कैमरे विशेषता की बात करें तो इसमें ड्यूल लेंस वाला सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है इसके रियर कैमरे के बारे में वैसे कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है फोन का जो टीजर जारी किया गया है उसमें e मेंशन किया गया है इससे इस बात का भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि HTC के इस Smart Phone को HTC U19e के नाम से लॉन्च किया जा सकता है HTC ने इससे पहले पिछले वर्ष ब्लॉकचेन Smart Phone लॉन्च करने की बात कही थी जिससे लेकर कंपनी अपनी तैयारी मे जुटी है

About News Room lko

Check Also

पांच लाख टन रबी प्याज खरीदेगी केंद्र सरकार, उपभोक्ता मामलों के सचिव ने बताई इसकी वजह

प्याज निर्यात प्रतिबंध के मद्देनजर मंडी की कीमतों में संभावित गिरावट की चिंता के बीच ...