Breaking News

Hyundai Elantra Facelift में कई नई विशेषताओ को किया गया शामिल,देखिये तस्वीरे…

भारत में टेस्टिंग के दौरान 2019 Hyundai Elantra Facelift को कई बार देखा गया है रिपोर्ट्स के मुताबिक 2019 Elantra फेसलिफ्ट जल्द हिंदुस्तान में लॉन्च हो सकती हैभारतीय मार्केट में इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई नयी Honda Civic से होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो 2019 Hyundai Elantra में व्यापक रूप से परिवर्तन देखने को मिल सकते हैं अपडेटेड मॉडल में कॉस्मैटिक परिवर्तन देखने को मिलेगा खबरों की मानें तो इसके सामने के हिस्से में बड़ा परिवर्तन किया गया है 2019 Hyundai Elantra में कई नए विशेषताको शामिल किया गया है इनमें नया बंपर, नया ग्रिल, नया हुड  नए हेडलाइट्स शामिल हैं ये सारे एलिमेंट्स मिलकर इस कार को सामने से एक शॉर्प लुक देंगे अगर ऐसा होता है तो नयी Honda Civic को कड़ी मुक़ाबला Elantra फेसलिफ्ट का लुक देने वाली हैआपकी जानकारी के लिए बता दे कि Hyundai Elantra Facelift के पीछे के हिस्से में भी परिवर्तन देखने को मिलेगा इसके रियर में नए बंपर दिए जाएंगे, जिनमें रेजिस्ट्रेशन प्लेट लगा होगा इसका ट्रंक लिड भी नया होगा  इसके ब्रांड की लेटरिंग Hyundai logo के नीचे दी जाएगी इसके रियर में कंपनी नए टेल लैंप्स दे सकती है कार के फ्रंट  रियर की तरह ही इसके साइड पोर्शन भी अपडेट किया जाएगा, जिससे कार को लुक पहले के मुकाबले  भी एग्रेसिव लगेगा

कई परिवर्तन देखने को 2019 Hyundai Elantra फेसलिफ्ट के इंटीरियर को देखने को मिलेंगे इनमें नया स्टीयरिंग व्हील  नया एयर कंडीशनरिंग कंट्रोल्स शामिल होगा मूल्य की बात करें, तो यह पुराने मॉडल के मुकाबले थोड़ी महंगी होगी हालांकि, इसकी मूल्य क्या होगी यह लॉन्च के दौरान ही पता चलेगा तो इसके इंजन में कोई भी परिवर्तन नहीं किया गया है 2019 Hyundai Elantra में क्षमता के लिए 2.0-लीटर पेट्रोल  1.6-लीटर डीजल इंजन दिया गया है इसमें BS6 नॉर्म्स वाले इंजन दिए जा सकते हैं इसका 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन 152 PS की मैक्सिमम क्षमता  196 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा वहीं, इसका डीजल इंजन 128 PS की क्षमता  265 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा दोनों ही इंजन 6-स्पीड मैनुअल  ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होंगे

About News Room lko

Check Also

शेयर बाजार में मजबूती; सेंसेक्स 220 अंक चढ़ा, निफ्टी 22200 के करीब

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन गुरुवार को भी शेयर बाजार में मजबूती दिखी। सुबह 9 ...