Breaking News

Hyundai Alcazar Vs MG Hector Plus में जानिए कौनसी SUV आपकी फैमिली के लिए रहेगी बेस्ट

दक्षिण कोरिया की दिग्गज कार निर्माता नेे भारत में अपनी Hyundai Alcazar (ह्यूंदै अल्काजार) को लॉन्च कर दिया है। ह्यूंदै अल्काजार एसयूवी की शुरुआती (Hyundai Alcazar Price) एक्स-शोरूम कीमत 16.3 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वेरिएंट पर 20 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने इसे तीन ट्रिम्स में लॉन्च किया है।

इंजन और पावर की बात करें तो अल्काजार में ग्राहकों को पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन ऑप्शन में मिलते हैं। इसमें थर्ड जेनरेशन का NU 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन और U2 1.5 लीटर का डीजल इंजन है लगाया गया है।

अगर बात करें 2.0 लीटर के पेट्रोल इंजन की तो ये 159hp की मैक्सिमम पावर और 191Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं बात करें 1.5 लीटर का डीजल इंजन की तो ये 115hp की मैक्सिमम पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस एसयूवी के इंजन को 6 ऑटोमेटिक और मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

इन सभी में ग्राहकों को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलेगा। भारतीय बाजार में Hyundai Alcazar का MG Hector Plus, Tata Safari, और आने वाली Mahindra XUV700 से सीधा और कड़ा मुकाबला होगा।

MG Hector Plus एक बेहद ही हाईटेक एसयूवी है जिसमें 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन लगाया गया है। अगर पावर की बात करें तो इस इंजन की बदौलत एसयूवी 170 पीएस पर 350 एनएम का आउटपुट जेनरेट करती है।

इस एसयूवी में एक और इंजन है जो 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल हाइब्रिड यूनिट है जो 143 पीएस पर 250 एनएम के टार्क जेनरेट करता है। एमजी हेक्टर प्लस पेट्रोल व डीज़ल दोनों ही वेरिेएंट में 6 स्पीड MT दिया गया है। अगर बात करें फीचर्स की तो एमजी हेक्टर प्लस में आपको डुअल टोन फिनिश में इंटीरियर देखने को मिलेगा। इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीनम इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

About News Room lko

Check Also

आईटीआर में विदेशी आय-संपत्ति की सावधानीपूर्वक समीक्षा करने जरूरत; आयकर विभाग ने करदाताओं को दी ये सलाह

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने करदाताओं को विदेशी आय और संपत्तियों की सावधानीपूर्वक समीक्षा ...