Breaking News

‘मुझे अरबों व्यूज मिले थे’, ट्रंप ने अमेरिकी संसद के विरोध के बावजूद टिकटॉक जारी रखने के दिए संकेत

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिए हैं कि वे सोशल मीडिया एप टिकटॉक को कुछ और समय के लिए अमेरिका में संचालन की इजाजत दे सकते हैं। ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान उन्हें टिकटॉक पर अरबों की संख्या में व्यूज मिले थे। एरिजोना के फीनिक्स में एक कार्यक्रम के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने ये बात कही।

सुरक्षा कारणों से अमेरिका में टिकटॉक एप पर प्रतिबंध की तैयारी

सुरक्षा कारणों से अमेरिका में सोशल मीडिया एप टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी है। इस साल अप्रैल में अमेरिकी संसद में एक कानून पास किया गया था, जिसमें टिकटॉक की पेरेंट कंपनी बाइटडांस को टिकटॉक एप बेचने के लिए कहा गया था। फिलहाल यह मामला अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। अगर सुप्रीम कोर्ट ने भी टिकटॉक के खिलाफ फैसला दिया तो अमेरिका में 19 जनवरी से टिकटॉक पर प्रतिबंध लग सकता है।

डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद संभालने वाले हैं। जब टिकटॉक प्रतिबंध को लेकर ट्रंप से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम जल्द ही इस बारे में विचार करेंगे। हम भी राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान टिकटॉक पर गए थे और वहां हमें जबरदस्त समर्थन मिला था और अरबों की संख्या में व्यूज मिले थे। मुझे लगता है कि हमें कुछ समय तक इसे जारी रखना चाहिए।

टिकटॉक पर लगे हैं ये आरोप

ट्रंप ने सोमवार को टिकटॉक के सीईओ से मुलाकात भी की। इस मुलाकात के बाद भी ट्रंप ने कहा था कि उनके अभियान की सफलता के कारण उनके मन में टिकटॉक के लिए जगह है। गौरतलब है कि अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा है कि टिकटॉक पर चीन का नियंत्रण है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है।

अधिकांश अमेरिकी सांसदों का भी ऐसा मानना है। हालांकि टिकटॉक का कहना है कि न्याय विभाग ने सोशल मीडिया एप के चीन के साथ संबंधों के बारे में गलत बताया है। तर्क दिया कि इसका पूरा डेटा अमेरिका में ही संग्रहीत है और इसे अमेरिकी कंपनी ओरेकल कॉर्प द्वारा संग्रहित किया जाता है। साथ ही यूजर्स को प्रभावित करने वाले कंटेंट मॉडरेशन भी अमेरिका में किए जाते हैं।

About News Desk (P)

Check Also

टीएमयू इंजीनियरिंग कॉलेज को आर वर्ल्ड इंस्टीट्यूशनल में 130वीं रैंकिंग

मुरादाबाद। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (Tirthanker Mahaveer University) के नाम एक और बड़ी उपलब्धि आई है। ...