Breaking News

शादी में जा रहे भाजपा नेता पर नक्सलियों ने किया हमला, बंधक बनाकर हत्या

त्तीसगढ़ में नक्सली अब रसूखदार लोगों को टारगेट कर रहे हैं। रविवार देर शाम ऐसी ही एक घटना बीजापुर में हुई। घर से शादी में जाने के लिए निकल रहे स्थानीय भाजपा नेता और धनाढ्य नीलकंठ कक्कम की नक्सलियों ने हत्या कर दी।

नीलकंठ कक्कम की पत्नी ललिता कक्कम ने बताया कि तीन लोग नीलकंठ को जबरन घर के बाहर ले गए और परिवार के सदस्यों और अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में उसकी बेरहमी से हत्या कर दी जिसके बाद वे मौके से फरार हो गए। अवापल्ली पुलिस थाना क्षेत्र के पैकराम गांव में माओवादियों ने हत्या की है। जिसके बाद पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घटना के वीडियो को जब्त कर लिया है।

एसीपी ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार गांव में 150 से अधिक हथियारबंद माओवादी हमला करने के लिए पहुंचे थे, लेकिन केवल तीन ही भाजपा नेता के घर पहुंचे और उन पर हमला किया। माओवादी सादे कपड़ों में थे, इसलिए उनकी पहचान नहीं हो सकी है। मामले में पुलिस जांच और कार्रवाई कर रही है।

नक्सलियों ने पार्टी नेता को पहले बंधक बनाया और फिर घंटे भर बाद घर के बाहर लाश फेंककर चले गए। सहायक पुलिस अधीक्षक (एसीपी) चंद्रकांत गवर्ना ने कहा कि उसूर ब्लॉक के अध्यक्ष नीलकंठ कक्कम पर नक्सलियों ने हथियारों से हमला किया। वह 5 फरवरी को पैकराम में अपने पैतृक गांव में एक शादी में शामिल होने जा रहे थे। एसीपी ने बताया कि प्रतिबंधित सीपीआई (एम) के सशस्त्र कैडरों ने नीलकंठ पर कुल्हाड़ियों और अन्य धारदार हथियारों से हमला हमला किया।

About News Room lko

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...