Breaking News

Apple ने नया iPad Pro और MacBoook Air मार्किट में किया लांच, यहाँ जानिये इसका मूल्य

अमेरिकी टेक कंपनी Apple ने नया iPad Pro और MacBoook Air लॉन्च कर दिया है.   प्रेस रीलीज के जरिए इस लॉन्च की जानकारी दी गई है. उम्मीद की जा रही थी की कंपनी एक बजट आईफोन भी लॉन्च करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है.

ऐपल के नए मैकबुक एयर में कीबोर्ड पर काफी काम किया गया है. यहां नए तरीके का मैजिक कीबोर्ड दिया गया है. इसकी कीमत 999 डॉलर से शुरू होती है. पुराने मॉडल्स के मुकाबले इस बार ज्यादा स्टोरेज दी जा रही है. एंट्री लेवल मॉडल में इस 256GB की स्टोरेज दी गई है. इससे पहले 128GB होती थी.

Apple ने एक नया मैजिक कीबोर्ड भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 299 डॉलर है. इसकी बिक्री मई से होगी. ये बैकलिट कीबोर्ड है और इसमें यूएसबी टाइप सी का सपोर्ट दिया गया है. इसके ट्रैकपैड को माउस की तरह यूज कर सकते हैं.

2020 iPad Pro में A12Z Bionic प्रोसेसर दिया गया है और जीपीयू में 8 कोर दिए गए हैं. कंपनी ने दावा किया है कि ये आईपैड कई विंडोज लैपटॉप से भी ज्यादा पावरफुल है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 10 घंटे का बैकअप देगी. ये आईपैड 4G LTE सपोर्ट करता है

 

About News Room lko

Check Also

चार दिन की गिरावट के बाद बाजार ने की वापसी; सेंसेक्स 599 अंक चढ़ा, निफ्टी 22100 के पार

घरेलू शेयर बाजार में चार दिनों की गिरावट के बाद हफ्ते के आखिरी कारोबारी हरियाली ...