Breaking News

ICC का दावा, कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ डाली Worldcup की सबसे बेहतरीन गेंद

24 साल के भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने प्रदर्शन से वाहवाही लुटी है। कुलदीप यादव ने मौजूदा वर्ल्ड कप मे पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप मुकाबले में जिस गेंद पर बाबर को बोल्ड किया से सबको आकर्षित किया है। वर्ल्ड कप मे अपने कलाई के जादूगरी से अपने प्रशंसको के साथ-साथ आईसीसी का भी दिल जीता है। भारत ने रविवार को डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाकिस्तान को 89 रनों से मात दी।

पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप ने 32 रन देकर 2 विकेट हासिल किये ,कुलदीप ने एक बेहतरीन गेंद पर बाबर आजम को बोल्ड किया था और वही से पाकिस्तान टीम हार के तरफ जाने लगी।कुलदीप के उस गेंद को सबसे बहतरीन गेंद बताया है।

कुलदीप ने कहा, ‘यह एक शानदार ड्रीम डिलिवरी और टेस्ट मैच की गेंद है, बल्लेबाज को हवा में छकाया और उसे गलती करने को मजबूर किया। कप्तान विराट कोहली ने भी कुलदीप की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘बाबर को जिस गेंद पर कुलदीप ने बोल्ड किया वह बेहतरीन गेंद थी। उसमें ड्रिफ्ट था, टर्न था। इंग्लैंड में आकर वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...