Breaking News

Oppo Enco M32 को खरीदने का बना रहे हैं मन तो जान ले इसके फीचर्स व संभव मूल्य

ओप्पो ने अपने वायरलेस नेकबैंड Oppo Enco M32 को  पहली बार भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। अब हाल ही में कंपनी ने Oppo Enco M32 को नए कलर ग्नीन में Oppo Reno 7 5G के साथ लॉन्च किया गया है।

इसके अलावा इसके साथ बैलेंस ऑडियो आउटपुट का भी सपोर्ट है। Oppo Enco M32 को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP55 की रेटिंग मिली है। Oppo Enco M32 की कीमत 1,799 रुपये है, हालांकि 9-11 फरवरी तक इसकी बिक्री 1,499 रुपये में हुई थी।

क्या 2,000 रुपये की कीमत में Oppo Enco M32 एक बेस्ट वायरलेस नेकबैंड है?इसके अलावा इसमें डुअल डिवाइस स्विचिंग है। Oppo Enco M32 को IP55 की रेटिंग है। ऐसे में पानी या धूल से यह जल्दी खराब नहीं होगा।  ओप्पो के इस नेकबैंड का वजन 26.8 ग्राम है।

रिव्यू के दौरान Oppo Enco M32 हमें काफी आरामदायक लगा। इसकी बेहतर डिजाइन की वजह से लंबे समय तक इस्तेमाल के बाद भी हमें कोई दिक्कत महसूस नहीं हुई। कंपनी ने यूजर्स के कंफर्ट के लिए Oppo Enco M32 की डिजाइन पर काफी ध्यान दिया है।

कॉलिंग से लेकर म्यूजिक तक हमें कोई दिक्कत नहीं हुई। Oppo Enco M32 का बास बेहतरीन है। इस्तेमाल के दौरान आपको एक अलग ही साउंड क्वॉलिटी का अनुभव होगा। कनेक्टिविटी को लेकर रिव्यू के दौरान हमें कोई समस्या नहीं हुई।

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...