Breaking News

IICA ने रिक्त पदों पर निकाली भर्ती, जल्द ऐसे करें आवेदन

कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के तहत आने वाले इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स, मानेसर (IICA) में असिस्टेंट प्रोफेसर एवं प्रशासनिक अफसर की भर्तियां है। IICA के पोर्टल https://iica।nic।in/ पर विजिट कर सकते हैं।

आवेदन फॉर्म भेजने का पता है- प्रशासनिक अधिकारी-III, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ कॉर्पोरेट अफेयर्स, प्लॉट नंबर- 6,7 और 8, सेक्टर 5, आईएमटी मानेसर, जिला गुरुग्राम, हरियाणा-122052।

महत्वपूर्ण तिथियां:-
भर्ती विज्ञापन के रोजागर समाचार पत्र में प्रकाशित होने की दिनांक- 4 जून से 10 जून

 वैकेंसी डिटेल:-
असिस्टेंट प्रोफेसर (प्रतियोगिता कानून और बाजार विनियमय का स्कूल)- 1 पद
सैलरी- लेवल- 11 (रु। 68900-205500)

शैक्षणिक योग्यता:-
संबंधित क्षेत्र में पूर्ववर्ती डिग्री या समकक्ष में 55 प्रतिशत अंकों के साथ पीएचडी। साथ ही साथ ही तीन वर्ष टीचिंग का अनुभव।
प्रशासनिक अधिकारी- 1 पद

 

 

About News Room lko

Check Also

सीएम सुक्खू 17 मार्च को 11 बजे पेश करेंगे बजट, 15 मार्च को नहीं होगी विधानसभा की बैठक

शिमला:  मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू अब 17 मार्च को 11 बजे बजट पेश करेंगे। पहले ...