Breaking News

आरएसएस प्रमुख Mohan Bhagwat की ब‍िहार यात्रा के निहितार्थ

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत Mohan Bhagwat इन दिनों 10 द‍िवसीय ब‍िहार की यात्रा पर है। आरएसएस प्रमुख की गुजरात से लेकर बिहार तक की यात्रा के अलग अलग निहितार्थ निकाले जा रहे हैं। मोहन भागवत 15 फरवरी को पटना से वाराणसी के लिए रवाना होंगे।

35 संगठनों की मौजूदा स्थिति का लेखाजोखा

  • संघ और भाजपा नेताओं की बैठक होगी
  • राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ प्रमुख Mohan Bhagwat सोमवार को ट्रेन से पटना पहुंचे।
  • यहां वो 10 फरवरी तक व‍िशेष कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
  • इसके अलावा 11 फरवरी को मुजफ्फरपुर जिला स्कूल परिसर में और 12 फरवरी को पटना में राजेंद्र नगर स्थित शाखा मैदान में संघ और भाजपा नेताओं की बैठक में शामिल होंगे।
  • आरएसएस प्रमुख बिहार प्रवास के दौरान संघ से जुड़े करीब 35 संगठनों की मौजूदा स्थिति का लेखाजोखा भी लेंगे।
  • इसके अलावा समग्र ग्राम विकास, जैविक खेती और कुटुंब प्रबोधन की बैठक में भी शाम‍िल होंगे।
  • इसके बाद मोहन भागवत 15 फरवरी को वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे।
  • भागवत की इस यात्रा को आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
  • हालांकि‍ आरएसएस ने बि‍हार यात्रा को लोकसभा चुनाव से जोड़ा जाना महज अफवाह बताया है।

इसे भी पढ़ेDMRC ने तय किया मेट्रो में सफर के दौरान लगेज ले जाने के नियम

About Samar Saleel

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...