Breaking News

किराए पर रहने वाले लोगों के लिए UIDAI ने बदला आधार कार्ड से जुड़ा यह बड़ा नियम

किसी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट में परमानेंट एड्रेस देना किराए पर घर लेकर रहने वाले लोगों के लिए सबसे कठिन होता है भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने रेंट पर रहने वाले लोगों के लिए एड्रेस अपडेट (Address Update) करने का एक नया प्रोसेस बताया है इस प्रोसेस में आप रेंट एग्रीमेंट यूज कर आधार में अपना पता बदल पाएंगे इस रेंट एग्रीमेंट (Rent Agreement) पर आपका नाम लिखा होना चाहिए आइए आपको बताते हैं आधार में रेंट एग्रीमेंट अपडेट करने का प्रोसेस 

ऐसे करना होगा रेंट एग्रीमेंट अपडेट
आधार में अपना रेंट एग्रीमेंट के जिरए बदलने के लिए आपको अपने रेंट एग्रीमेंट को पहले स्कैन करना होगा इसके बाद उस डॉक्यूमेंट का पीडीएफ बनाकर अपडेट आधार की वेबसाइट पर अपडेट करना होगा
ऐसे करें Aadhaar Card Address Update
1) सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक साइट https://uidai.gov.in/ पर जाना है
2) इसके बाद होमपेज पर नजर आ रहे एड्रेस अपडेट रिक्वेस्ट (ऑनलाइन) पर क्लिक करें

3) नयी विंडो में अपडेट एड्रेस पर क्लिक करें
4) आधार कार्ड नंबर डालकर लॉग-इन करें
5) इसके बाद आपको मोबाइल पर ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) प्राप्त होगा
6) ओटीपी दर्ज कर पोर्टल पर जाएं

आधार सेंटर जा कर बदल सकते हैं पता
UIDAI की वेबसाइट या आधार सेंटर से आधार अपडेशन या करेक्‍शन फॉर्म लेना होगा यह फॉर्म वेबसाइट पर के डाउनलोड सेक्शन में मिलेगा इसमें सभी महत्वपूर्ण डिटेल्‍स भरकर सेंटर पर संबंधित व्‍यक्ति को देना होगा साथ ही फॉर्म पर आपको जिस डिटेल को अपडेट करवाना चा‍हते हैं उसका उल्‍लेख करना होगा साथ ही आधार कार्ड की फोटोकॉपी समेत पैन कार्ड, वोटर कार्ड या पासपोर्ट की फोटोकॉपी देनी होगी आधार सेंटर पर जाकर आप नाम, पता, जन्‍मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, फोटो और बायोमेट्रिक डिटेल्‍स (फिंगर प्रिन्‍ट और आंख की पुतली की इमेज) अपडेट करवा सकते हैं

इतना लगता है आधार अपडेशन का चार्ज
नाम, पता, लिंग (जेंडर), ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर जैसी डिटेल को अपडेट कराने के लिए अब 50 रुपये वसूले जाएंगे पहले इसकी फीस 25 रुपये थी  अंगुली के निशान  आंखों की पुतली जैसे बायोमेट्रिक ब्योरे को अपडेट कराने के लिए भी अब 50 रुपये की फीस लगेगी इस चार्ज में कर शामिल हैं

About News Room lko

Check Also

रविवार को भी खुलेंगी PNB की शाखाएं

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में पंजाब नैशनल बैंक (PNB), ...