Breaking News

21 तस्वीरों में देखें अयोध्या में मची रामलला जन्मोत्सव की धूम, लाखों लोग सूर्य तिलक के बने गवाह

अयोध्या:  रामनवमी पर अयोध्या में रामलला के जन्मोत्सव की धूम मची रही। इस मौके पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे और रामलला के दर्शन किए। रामनवमी पर खास तरह से रामलला का अभिषेक किया गया और उन्हें आकर्षक वस्त्र पहनाए गए। वहीं, करीब चार मिनट तक भगवान सूर्य की किरणों ने रामलला का अभिषेक किया। इस दौरान पूरा नगर जय श्रीराम के नारों से गूंजता रहा।

रविवार को सुबह से राम मंदिर परिसर में विविध कार्यक्रम शुरू हो गए। दोपहर में ठीक 12 बजे भगवान सूर्य ने रामलला के ललाट पर तिलक किया गया। इस मौके का साक्षी बनने के लिए देश ही नहीं विदेशों से भी श्रद्धालु पहुंचे।

सूर्य तिलक को सही तरीके से कराने के लिए इसरो के साथ देश के विभिन्न आईआईटी के वैज्ञानिक इसका पूर्वाभ्यास करते रहे। शनिवार को अंतिम बार इसका सफल ट्रायल किया गया था। प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे थे।

रामनवमी पर्व में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु। रविवार सुबह 3:30 बजे से मंदिर के कपाट खोल दिए गए। रामलला का शृंगार, राग-भोग, आरती व दर्शन का क्रम चलता रहा। बालक राम सहित उत्सव मूर्ति की मनमोहक छवि के दर्शनकर भक्त मंत्रमुग्ध होते रहे। अयोध्या में आए रामभक्तों मौसम की गर्मी से बचाने के लिए जगह-जगह पानी और शरबत के स्टॉल लगाए गए थे।

About News Desk (P)

Check Also

प्रयागराज में ट्रांसफार्मरों को कूलर से किया जा रहा ठंडा: भीषण गर्मी से जनजीवन प्रभावित, लू और तपिश के चलते सड़कों पर सन्नाटा, बाजारों में सूनापन

प्रयागराज में मौसम में कोई राहत नजर नहीं आ रही है। भीषण गर्मी के चलते ...