रायबरेली। यूपी के रायबरेली में शनिवार को बांदा-बहराइच मार्ग में ऑटो और बाइक में आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गणतंत्र दिवस 2026 के पद्म पुरस्कार के लिए नामांकन प्रारंभ
हादसा बछरावां क्षेत्र के तिलेंडा गांव के पास हुआ। ऑटो बछरावां से सवारी लेकर शिवगढ़ जा रहा था। बाइक सवार तीन लोग बछरावां की तरफ जा रहे थे। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई। जबकि अन्य लोगों सहित ऑटो में बैठी आठ सवारियां घायल हो गईं।
राहगीरों ने देखा तो रुक गए। लोगों ने सभी को ऑटो से बाहर निकाला। एंबुलेंस की मदद से सभी को सीएचसी पहुंचाया गया। सीएचसी में डॉक्टर गणनायक पांडेय ने विनीत कुमार (27) पुत्र नंदकिशोर को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज किया जा रहा है।
दक्षिण कोरिया राजवंश परिवार ने अयोध्या में पूर्वजों को किया नमन, क्वीन-हो मेमोरियल का किया भ्रमण
ये लोग हुए घायल
घायलों की बात करें तो सेहगों तमनपुर निवासी दीपक (19) पुत्र राजकुमार, सेहगों पश्चिम निवासी चेतन कुमार (24) पुत्र अमरेंद्र कुमार घायल हैं। वहीं ऑटो सवार सुशील (61) पुत्र रामलखन, निवासी नया लखन का पुरवा थाना बछरावां, पायल (1) पुत्र लवकुश, निवासी बछरावां कस्बा, शिवानी (19) पुत्री रेशमा निवासी कस्बा, साइना बानो (30) पत्नी मनोज कुमार सहित चार अन्य लोग घायल हो गए। कोतवाल पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।