श्रीलंका के विरूद्ध कैप्टन कोहली ने अभी तक चार टी20 मैच खेले हैं व उन्होंने सभी चारों मैच में अर्धशतक जड़ा है। अगर आज भी वह अर्धशतक जड़ देते हैं तो किसी एक टीम के विरूद्ध इंटरनेशनल टी20 में लगातार पांच बार 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
इन रिकॉर्ड्स के अतिरिक्त विराट कोहली (Virat Kohli) के पास इंटरनेशनल मेंस टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा से आगे निकलने का मौका है। अगर कोहली एक रन व बना लेते हैं तो वह इंटरनेशनल टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पुरुष खिलाड़ी बन जाएंगे। वैसे विराट व रोहित 2633 अंकों के साथ शीर्ष पर है। हिंदुस्तान व श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच इंटरनेशनल टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए कोहली को सात रन की आवश्यकता है। वैसे रोहित 289 अंकों के साथ इस मुद्दे में टॉप पर चल रहे हैं मगर वह श्रीलंका के विरूद्ध इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं।