Breaking News

श्रीलंका के विरूद्ध सभी टी20 मैच में कोहली ने जड़े अर्धशतक, अब आगे करेंगे ये बड़ा काम

शानदार फॉर्म में चल रहे भारतीय कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli)  इंदौर टी20 मैच में कप्तानी के मुद्दे में संसार में अपनी धाक जमा सकते हैं हिंदुस्तान  श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच मंगलवार को तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच इंदौर में खेला जाएगा जहां कोहली को सिर्फ 31 रन की आवश्यकता है अगर वह 31 रन बना लेते हैं तो बतौर कैप्टन इंटरनेशनल क्रिकेट में उन‌के 11 हजार रन सारे हो जाएंगे  वह यह मुकाम हासिल करने वाले संसार के छठे कैप्टन  हिंदुस्तान के दूसरे कैप्टन होंगे वह सबसे तेज यहां तक पहुंचने वाले भी कैप्टन बन जाएंगे   इसके साथ ही 24 रन बनाते ही कोहली बतौर कैप्टन टी20 क्रिकेट में 1000 रन सारे करने वाले खिलाड़ी बन जाएंगेटीम के साथ एक्सरसाइज सत्र के दौरान भारतीय कैप्टन विराट कोहली


श्रीलं‌का के विरूद्ध कैप्टन कोहली ने अभी तक चार टी20 मैच खेले हैं  उन्होंने सभी चारों मैच में अर्धशतक जड़ा है अगर आज भी वह अर्धशतक जड़ देते हैं तो किसी एक टीम के विरूद्ध इंटरनेशनल टी20 में लगातार पांच बार 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे

इन रिकॉर्ड्स के अतिरिक्त विराट कोहली (Virat Kohli) के पास इंटरनेशनल मेंस टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा से आगे निकलने का मौका है अगर कोहली एक रन  बना लेते हैं तो वह इंटरनेशनल टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पुरुष खिलाड़ी बन जाएंगे वैसे विराट  रोहित 2633 अंकों के साथ शीर्ष पर है हिंदुस्तान  श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच इंटरनेशनल टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनने के लिए कोहली को सात रन की आवश्यकता है वैसे रो‌हित 289 अंकों के साथ इस मुद्दे में टॉप पर चल रहे हैं मगर वह श्रीलंका के विरूद्ध इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...