Breaking News

बिधूना में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मजदूर की मौत, मुआवजे के आश्वासन के बाद उठने दिया शव

  • मुर्गी फार्म के टीनशैड पर चढ़कर तोरई तोड़ते समय आया हाइटेंशन लाइन की चपेट में

बिधूना/औरैया। कोतवाली बिधूना क्षेत्र के गांव रतनपुर में शुक्रवार को मुर्गी फार्म के टीनशैड पर चढ़कर तोरई तोड़ते समय वहां से निकली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर एक मजदूर की मौत हो गई। हाईटेंशन लाइन बहुत नीची होने के कारण मजदूर की मौत पर परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर एक घंटे तक शव को नहीं उठने दिया। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी द्वारा मुआवजा दिलाये जाने के आश्वासन के बाद परिजन शव को उठाने के लिए राजी हुए। जिसके बाद पुलिस ने शव को टीनशैड से नीचे उतार कर पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Worker dies after coming under the grip of high tension line in Bidhuna, dead body allowed to rise after assurance of compensation

जानकारी के अनुसार कोतवाली बिधूना क्षेत्र के गांव रतनपुर बंथरा निवासी बालक राम शाक्य (60 वर्ष) पुत्र नाथूराम भूमिहीन मजदूर है। वह मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बालक राम शुक्रवार को करीब 9:38 बजे गांव के ही निवासी पप्पू सेंगर दूधिया पुत्र मकरंद सिंह की बगिया में बने मुर्गी फार्म के टीनशैड पर तोरई तोड़ने के लिए चढ़ा था। बालक राम टीनशैड पर तोरई तोड़ रहा था तभी वहां पर टीनशैड से लगभग छूती हुई निकली हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

Worker dies after coming under the grip of high tension line in Bidhuna, dead body allowed to rise after assurance of compensation

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर मजदूर की मौत होने की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया और देखते ही देखते घटना स्थल पर भारी भीड़ एकत्रित हो गयी। घटना की जानकारी होते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। जिसने शट-डाउन लेकर शव टीनशैड से नीचे उतारने का प्रयास किया तो परिजनों व ग्रामीणों ने मुआवजा दिलाये जाने की मांग करते हुए शव को नीचे नहीं उतरने दिया। इसी बीच उपजिलाधिकारी निशांत तिवारी, क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिंह समेत सर्किल के सभी थानों का पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गया।

आईडीए राउंड के संचालन और प्रगति देखने को जनपद पहुंची केंद्रीय टीम

Worker dies after coming under the grip of high tension line in Bidhuna, dead body allowed to rise after assurance of compensation

 

एसडीएम व सीओ द्वारा परिजनों से लगभग एक घंटे तक चली वार्ता व अधिकारियों द्वारा मुआवजा दिलाये जाने के आश्वासन के बाद परिजन शव को नीचे उतारने के लिए राजी हुए। जिसके बाद पुलिस ने शव को टीनशैड से नीचे उतार कर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक मजदूर के परिवार में पत्नी शिया रानी, दो पुत्रों राजू व सत्यवीर एवं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा था। मृतक के तीन पुत्रियां रूपा, सप्पो व सरिता हैं। जिनकी शादी हो चुकी है।

रिपोर्ट- संदीप राठौर चुनमुन

About reporter

Check Also

अच्छा प्रशासन ही अयोध्या को प्रसिद्धि दिला रहा है- डॉ हीरालाल

• अवध विश्वविद्यालय में टूरिस्ट गाइड प्रोग्राम के अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन अयोध्या। डाॅ राममनोहर ...