हाल ही में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ रिलीज हुई है।इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने भी काम किया है।आज हाईपेड एक्ट्रेस के रूप में जानी जाने वाली माहिरा के बारे में कम ही लोग जानते होंगे कि वह कभी झाड़ू पोंछा भी करती थीं।
शाहरुख के साथ आई नजर:
पाकिस्तानी एक्ट्रेस महिरा खान हाल ही में बॉलीवुड कलाकार शाहरुख खान स्टारर ‘रईस’ में उनके साथ नजर आई है।
लेडी लव का किरदार:
आज हाईपेड एक्ट्रेस में शुमार माहिरा ने इस फिल्म में शाहरुख की लेडी लव का किरदार का किरदार निभाया है।आज वह अपने बेहतरीन अभिनय के बल पर काफी प्रख्यात भी हो चुकी हैं। फिल्म में उनके अभिनय की काफी तरीफ हुई है।
अधूरी छोड़ी पढ़ाई:
माहिरा में एक्टिंग का जुनून इस कदर था कि उन्होंने कैलिफोर्निया की यूनिवर्सिटी में इंग्लिश लिटरेचर की पढाई बीच में ही छोड़ी दी थी।
पार्ट टाइम जॉब:
यूएस में महिरा ने एक रेस्टोरेंट में पार्ट टाइम जॉब किया। साथ ही “Rite Aid” नाम की शॉप में सफाई के काम से लेकर यहाँ कैशियर तक का काम किया।