Breaking News

एक दूसरे के सहयोग से अंश वेलफेयर फाउंडेशन ने 4000 लोगों तक पहुंचाया फ़ूड पैकेट

लखनऊ। लॉक डाउन में पहले दिन से लेकर आज तक शहर में जहां तहां फंसे गरीब लाचार लोगों को दो जून का भोजन पहुंचाने में सरकार और समाज के कई जम्मेदार लगातार जुटे हुए हैं। इस संकल्प के साथ अंश वेलफेयर फाउंडेशन की श्रद्धा सक्सेना और उनकी टीम भी जरूरतमंद लोगों तक भोजन पहुँचाने की भरसक कोशिश में जुटी हुई है।

श्रद्धा जी से बात करने पर उन्होंने बताया कि उनकी इस मुहीम में उनकी टीम, परिवार, दोस्तो ने उनका भरपूर सहयोग दिया। उन्होंने बताया नवमी पर हम लोगों में से कोई भी कन्या नही खिला पाया था। इसलिए मन में विचार आया कि कन्या नही तो कम से कम 9 दिन में 900 लोगो को खाना ही खिलाएंगे।

जब इसकी शुरुआत की तो पूरी टीम ने सहयोग किया। रोज़ उनकी संस्था से जुड़े आरिफ अपनी टीम के साथ 2 बजे फ़ूड पैकेट ले जाते और जरूरतमंद लोगों को देते। इसी तरह से प्रतिदिन 4 बजे आशियाना थाने के अश्विनी अपनी टीम के साथ फ़ूड पैकेट लेकर जाते और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाते।

श्रद्धा में बताया कि उन सभी के सहयोग से एक बात अच्छी हुई कि हमने घर बैठे ज़रूरतमंदों तक भोजन पहुंचवाया। एक खुशी और आत्मसंतुष्टि के साथ। क्योंकि हमारा संकल्प 9 दिन में 900 का संकल्प था, लेकिन सबके सहयोग से 4000 फ़ूड पैकेट बन गए। यह टीम की एकजुटता और सहयोग से यह संभव हो पाया।

उन्होंने बताया घर के किचन में बनने वाले खाने में पारुल, कल्पना, गीता और ऋचा के सहयोग से रोज़ 400 से 500 पैकेट कब बन जाते थे पता ही नहीं चलता। #लॉकडाउन के दौरान इस अभियान में सतेंद्र कुमार सक्सेना, गौरबरन घोष, प्रदीप सरकार, राजेन्द्र कुमार सक्सेना, अनूपघोष, पद्मजंग, जितेंद्र कुमार सक्सेना, अजितेश मित्रा, अनामिका मित्रा, सुबोध गुप्ता, सुषमा गुप्ता, पारुल जंग, उपांश रस्तोगी, कल्पना रस्तोगी, प्रशस्थ जंग, देवेंद्र सक्सेना, संजय सक्सेना, मिनी सक्सेना, सपना सक्सेना, अभय सक्सेना, श्रुति सक्सेना, सुरुचि सक्सेना, राजन शंकर, बनिता सक्सेना, पूजा भारद्वाज, शैलेश सिंह, अखिलेश तिवारी, ऋचा तिवारी, अभिषेक सिंह, अश्विनी सक्सेना, संतोष वर्मा, चंचला चटर्जी, अनुराग सिंह,

आभा सिंह, सुजॉय कीर्ति, मधु कीर्ति, आलोक सिंह, ममता सिंह, सुशील कुमार भाटिया, भोजराज सिंह, प्रतिभा सिंह, स्वाति बनर्जी, शिप्रा सक्सेना, अंकिता तिवारी, गुरसहाय जौहरी, वंदिनी जौहरी, मंजू श्रीवास्तव, सविता श्रीवास्तव, राधेश्याम श्रीवास्तव, राकेश गुप्ता,मीनाक्षी राय, अंजू, श्वेता श्रीवास्तव, शान्तनु, निरुपमा, मनीष श्रीवास्तव, गीता,श्रद्धा सोनी, आशु, नेहा सक्सेना, प्रतीक सरकार, नवीन गुप्ता, अनुराज सक्सेना, विशाल खरे, मोनिका खरे, आरिफ मोहम्मद, अर्णव, आयुष्मान, शशांक लाल, शैली सोनकर ने भरपूर सहयोग दिया।

About Samar Saleel

Check Also

पासी समाज अपने संघर्षों के लिये हमेशा जाना जायेगा : पंकज सिंह

लखनऊ। पासी समाज अपनी मजबूती के लिये जाना जाता है। अपनी संस्कृति, परंपरा को बचाए ...