Breaking News

राजधानी सहित देश के इन राज्यों में बदले मौसम के मिजाज, भीषण गर्मी से लोगों को मिली राहत

दिल्ली में आज भी जमकर बादल बरस रहे हैं। मानसून की बारिश ने गर्मी की तपन को तो यहां कम कर दिया है लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण राजधानी में कहीं-कहीं जलजमाव हो गया है और जिससे आवाजाही पर फर्क पड़ रहा है।

राजधानी में मानसून सीजन की पहली बारिश मंगलवार को हुई थी जो आम तौर पर 27 जून के आस-पास होनी चाहिए थी लेकिन शहरवासियों को इसके लिए 16 दिनों तक इंतजार करना पड़ा।मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी के कुछ हिस्सों में कल रातभर हल्की बारिश हुई।

मानसून ने लंबे इंतजार के बाद कल दिल्ली में दस्तक दी है। कल भी लगातार हुई बारिश ने दिल्ली में जगह-जगह जलजमाव हो गया था और एनएच-9 और अक्षरधाम पर घंटों तक लंबा ट्रैफिक जाम लगा था। मौसम विभाग ने आज भी यहां बारिश के लिए अलर्ट जारी किया था।

शहर के लिए आधिकारिक आंकड़े मुहैया कराने वाली सफदरजंग वेधशाला ने बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक समाप्त हो रहे पिछले 24 घंटों में 29 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की जबकि लोधी रोड वेधशाला में इस दौरान 37.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

 

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...