दिल्ली में आज भी जमकर बादल बरस रहे हैं। मानसून की बारिश ने गर्मी की तपन को तो यहां कम कर दिया है लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण राजधानी में कहीं-कहीं जलजमाव हो गया है और जिससे आवाजाही पर फर्क पड़ रहा है।
राजधानी में मानसून सीजन की पहली बारिश मंगलवार को हुई थी जो आम तौर पर 27 जून के आस-पास होनी चाहिए थी लेकिन शहरवासियों को इसके लिए 16 दिनों तक इंतजार करना पड़ा।मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी के कुछ हिस्सों में कल रातभर हल्की बारिश हुई।
मानसून ने लंबे इंतजार के बाद कल दिल्ली में दस्तक दी है। कल भी लगातार हुई बारिश ने दिल्ली में जगह-जगह जलजमाव हो गया था और एनएच-9 और अक्षरधाम पर घंटों तक लंबा ट्रैफिक जाम लगा था। मौसम विभाग ने आज भी यहां बारिश के लिए अलर्ट जारी किया था।
शहर के लिए आधिकारिक आंकड़े मुहैया कराने वाली सफदरजंग वेधशाला ने बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे तक समाप्त हो रहे पिछले 24 घंटों में 29 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की जबकि लोधी रोड वेधशाला में इस दौरान 37.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।