Breaking News

सांसद प्रतिनिधि कार्यालय में नामित हुए डॉ. राघवेंद्र शुक्ला

लखनऊ। गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति के महासचिव डॉ. राघवेंद्र शुक्ला सांसद प्रतिनिधि कार्यालय में दायित्व निर्वाह करेंगे। रक्षा मंत्री व लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के द्वारा डॉ. राघवेंद्र शुक्ला को सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी के साथ कार्यालय एवं जनसंपर्क तथा सांसद निधि विकास आदि सभी कार्यों हेतु नामित किया गया है। महासमिति कार्यसमिति ने रक्षा मंत्री द्वारा अपने महासमिति के प्रति विशेष विश्वास हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया है।

राजनाथ सिंह ने पिछले दिनों लखनऊ यात्रा के दौरान डॉ. राघवेंद्र शुक्ला के निर्देशन में महासमिति द्वारा संचालित सेवा कार्यों की प्रशंसा की थी। कोरोना आपदा के दौरान महासमिति ने जागरूकता व जरूरतमन्दों को राहत सामग्री वितरित करने का अभियान चलाया था। इसमें राजनाथ सिंह द्वारा प्रेषित राशन किट का वितरण भी शामिल था।

इसके अलावा विधि मंत्री बृजेश पाठक और नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन द्वारा समय समय पर भेजी गई राहत सामग्री का भी गरीबों में वितरण किया गया। महासमिति ने कई बार सेनेटाइजेशन का भी व्यापक अभियान चलाया। डॉ. राघवेंद्र शुक्ला ने बताया कि स्थानीय समस्याओं के समाधान हेतु प्रयास करते रहेंगे।

About Samar Saleel

Check Also

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने की पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की समीक्षा

• छात्रवृत्ति, शादी अनुदान और दिव्यांगजन योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन के निर्देश लखनऊ। प्रदेश के ...