Breaking News

हिन्दुस्तान में इस दिन लांच होगी Audi Q8 SUV , जानिए ये है फीचर

Audi इंडिया भारतीय मार्केट में अपनी फ्लैगशिप एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रही है. कंपनी अपनी इस नयी कूपे-एसयूवी को हिंदुस्तान में 15 जनवरी को लॉन्च करने जा रही है.

सबसे खास बात नयी Q8 को ऑटो एक्सपो 2020 से कुछ सप्ताह पहले ही लॉन्च किया जा रहा है, जिससे समझा जा सकता है कि कार निर्माता कंपनी ऑटो शो में भाग नहीं लेगी. Audi Q8 कंपनी की बड़ी एसयूवी होगी  कंपनी अब इसे नयी जनरेशन ऑडी A6 के बाद लॉन्च कर रही है.

Audi Q8 भी BSVI मानकों का अनुपालन करेगी. कंपनी इसमें 3.0 लीटर TFSI पेट्रोल इंजन दे सकती है, जो कि करीब 340 bhp की क्षमता देगा. यह मोटर 8-स्पीड टिप्ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा  इसमें ऑडी का क्वाट्रो AWD सिस्टम दिया जाएगा. Audi Q8 एक कूपे-एसयूवी होगी  इसमें कंपनी सुन्दर डिजाइन वाले LED हेडलैंप्स के साथ HD मैट्रिक्स LED टेक्नोलॉजी देगी. इसके अतिरिक्त यह 3D प्रभावित डेटाइम रनिंग लैंप्स के साथ आएगी. इसका फ्रंट बम्पर एक मोटे स्किड प्लेट  बड़े एयर इनटेक्स के साथ आएगा. यह 5-सीटर केबिन लेआउट के साथ आएगी  इसका व्हीलबेस 2989 mm का होगा.

Audi Q8 एसयूवी 10.1 इंच MMI टच रिस्पांस डिस्प्ले के साथ आएगी. इसके अतिरिक्त इसमें फुली डिजिटल ऑडी वर्चुअल कॉकपिट भी दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त इसमें 12.3 इंच डिस्प्ले दी जाएगी जो मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील के पीछे होगी. दूसरे विशेषता की बात करें तो इसमें अडेप्टिव क्रूज असिस्ट, एफिशियंसी असिस्ट, क्रॉसिंग असिस्ट, लेन चेजिंग वॉर्निंग, कर्ब वॉर्निंग  360 डिग्री कैमरा दिया जाएगा.

About News Room lko

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर ...