Breaking News

ईरान के केरमान में सैनिक ने पांच साथी जवानों को उतारा मौत के घाट, यहीं विस्फोट में गई थी 94 की जान

ईरान इन दिनों लगातार आतंकी हमलों से जूझ रहा है। अब ताजा मामला ईरान के केरमाल इलाके का है, जहां एक ईरानी सैनिक ने अपने साथी जवानों पर ही फायरिंग कर दी। इस हमले में पांच ईरानी सैनिकों की मौत हो गई है। केरमान में ही बीते दिनों एक शक्तिशाली विस्फोट में 94 लोगों की मौत हुई थी। जिसकी जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली थी।

बैरक में आराम कर रहे सैनिकों पर की गोलीबारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गोलीबारी की घटना ईरानी सैनिकों की बैरक में हुई। जहां एक सैनिक ने बैरक में आराम कर रहे अन्य सैनिकों पर फायरिंग कर दी। अचानक हुए इस हमले में किसी को भी बचने का मौका नहीं मिला। गोलीबारी के पीछे की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं गोलीबारी करने वाले सैनिक की भी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल घटना के संबंध में अन्य जानकारी नहीं मिल पाई है।

केरमान में ही विस्फोट में गई थी 94 की जान
ईरान का केरमान शहर राजधानी तेहरान से दक्षिण पूर्व दिशा में करीब 830 किलोमीटर दूर स्थित है। इस महीने की शुरुआत में केरमान में ही एक विस्फोट में 94 लोगों की मौत हो गई थी। यह धमाका साल 2020 में इराक में अमेरिका के ड्रोन हमले में मारे गए ईरानी जनरल की याद में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुआ। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने ली थी। साल 2022 में भी ईरान में ऐसी ही घटना हुई थी, जिसमें एक ईरानी सैनिक ने अपने साथी जवान और तीन अन्य पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी थी। जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी।

About News Desk (P)

Check Also

इजराइली एयरपोर्ट पर मिसाइल अटैक, तेल अवीव जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट अबू धाबी डायवर्ट

नई दिल्ली। दिल्ली से इजरायल (Israel) की राजधानी तेल अवीव (Tel Aviv) जा रही एयर ...