अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी बीए, बीएससी व बीकाॅम प्र्रथम, तृतीय व पंचम सेमेस्टर की तीन पालियों की परीक्षा में दूसरे दिन बुधवार को 25 हजार 552 परीक्षार्थियों में से 625 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
प्रथम पाली की परीक्षा में 6403, द्वितीय पाली में 6904 व 12245 परीक्षार्थियों में से क्रमशः 313, 149 व 163 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी ने परीक्षा नियंत्रक उमानाथ के हवाले से बताया कि परीक्षा को पारदर्शी ढ़ग से सम्पन्न कराने के लिए केन्द्रों का सचलदल द्वारा औचक निरीक्षण किया गया है। इसके अलावा विश्वविद्यालय के कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरे से केन्द्रों की निगरानी की जा रही है। इस दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हुई।
वोकेशनल पत्रकारिता की छात्रा गरिमा त्रिपाठी बनी राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल में असिस्टेंट प्रोड्यूसर
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह