Breaking News

DDMA की मीटिंग में नाइट कर्फ्यू के टाइम को लेकर हुआ बड़ा बदलाव व स्कूल-कॉलेज और जिम खोलने की मिली अनुमति

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट जारी है. बहरहाल स्थिति में सुधार को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कोविड-19 पाबंदियों में और ढील देकर लोगों को राहत दी है. आज दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण  की बैठक हुई थी. इस मीटिंग में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद कई अहम फैसले लिए गए.

उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई DDMA की मीटिंग में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान काफी चर्चा के बाद कई फैसले लिए गए. बता दें कि मीटिंग में नाइट कर्फ्यू को अभी बरकरार रखने का फैसला लिया गया है, पहले रात्रि कर्फ्यू का समय रात 10 बजे से 11 बजे था.

डीडीएम की मीटिंग में नाइट कफ्यू तो नहीं हटाया गया है लेकिन जिम, स्कूल, कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट फिर से खोले जाने पर सहमती बन गई है. दिल्ली में 7 फरवरी से 9वीं-12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खोल दिए जाएंगे.

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...