Breaking News

नैशनल कैडेट कोर के कार्यक्रम में पीएम मोदी के लुक ने बटोरी चर्चा, हरी पगड़ी और काला चश्मा लगाए आए नजर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को नैशनल कैडेट कोर (NCC) के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का लुक काफी चर्चा में हैं। दरअसल NCC के कार्यक्रम में पीएम मोदी सिख लुक वाली गहरे हरे रंग की पगड़ी पहने हुए नजर आए।

तब एनसीसी को मजबूत करने के लिए भी प्रयास जारी हैं। इसके लिए हाईलेवल कमेटी भी बनाई गई है।नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत 90 विश्वविद्यालयों ने एनसीसी को वैकल्पिक विषय के रूप में लिया है।

देश को आज आपके विशेष योगदान की जरूरत है। अब देश की बेटियां सैन्य स्कूलों में एडमिशन ले रही हैं। सेना में महिलाओं को बड़ी जिम्मेदारी मिल रही है। एनसीसी में भी ज्यादा से ज्यादा बेटिंया शामिल हों।

बता दें कि पीएम मोदी खुद NCC के कैडेट रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण और मार्च पास्ट की समीक्षा की। पीएम मोदी NCC रैली को संबोधित भी करेंगे।

NCC की यह रैली हर साल 28 जनवरी को आयोजित होती है। इस दिन एनसीसी के गणतंत्र दिवस शिविर का समापन समारोह होता है. इसमें प्रधानमंत्री कैडेट्स की सलामी लेते हैं ।

About News Room lko

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...