बिधूना। आखिरकार व्यपारियों का संगठित प्रयास रंग लाया जिसके परिणाम स्वरूप जिला प्रशासन ने आज दुर्गामंदिर से दिबियापुर तिराहे तक लोहामंडी व सर्राफा बाजार खोलने की अनुमति प्रदान कर दी।
मालूम हो कि नगर के लोहामंडी इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन ने दुर्गामंदिर से दिबियापुर तिराहे तक का पूरा इलाका सील कर दिया था। जिसके बाद से स्थानीय दुकानदार और व्यापर मंडल के पदाधिकारी संक्रमित परिवारों का घर छोड़कर अन्य बाजार को खोलने की मांग कर रहे थे।
आज भाजपा के वरिष्ठ नेता गोविन्द भदौरिया, अनिल गुप्ता, ऋषि पांडेय और व्यापर मंडल के पदाधिकारियों के अथक प्रयास के बाद उपजिलाधिकारी राशिद अली व बिधूना क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप ने सशर्त दुर्गामंदिर से दिबियापुर तिराहे तक लोहामंडी व सर्राफा बाजार खोलने की अनुमति प्रदान कर दी। हालाँकि उसके आगे का एरिया पहले की तरह ही सील रहेगा।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने सभी व्यापारियों की तरफ से जिला प्रशासन को आश्वस्त कराते हुए कहा कि सभी लोग शासन/प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करेंगे और बाजार में आने वाले हर ग्राहक को इसका पालन करने के लिए जागरूक करेंगे। इस दौरान उपाध्यक्ष नरेश गुप्ता, युवा जिला महामंत्री कोशल पोरवाल, संघठन मंत्री प्रमोद कुमार, कृष्ण कुमार वर्मा, संजय गुप्ता, नीलेश पोरवाल, मो. जब्बार समेत अन्य व्यापारीगण मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर