Breaking News

स्नेक बाइट मामले में एल्विश यादव ने दिया बयान, बोले- मेरा कोई लेना देना नहीं और मैं…

गुरूग्राम- रेव पार्टी आयोजित करने और पार्टी में स्नेक बाइट मामले में एल्विश यादव ने बड़ा बयान दिया है. स्नेक बाइट केस में एल्विश यादव का रिएक्शन सामने आया है. बता दें कि सोशल मीडिया पर एल्विश यादव ने बयान दिया है. एल्विश यादव ने कहा कि मामले से मेरा कोई लेना देना नहीं है. जांच में पुलिस का मैं सहयोग करूंगा. वहीं नोएडा पुलिस एल्विश यादव की तलाश कर रही है.

इससे पहले नोएडा पुलिस ने गैर कानूनी तरीके से रेव पार्टी आयोजित करने और पार्टी में सांप के जहर पाए जाने के आरोप में एल्विश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. पुलिस के मुताबिक एल्विश तस्करी करने वाले लोगों से भी जुड़े हुए थे. मेनका गांधी के एनजीओ के द्वारा एक स्टिंग में ये खबर सामने आई है.उनके द्वारा ही पूरे मामले की शिकायत की गई. खैर अब स्नेक बाइट मामले में एल्विश यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है.

About News Desk (P)

Check Also

वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिये देश भर में 1 जुलाई से 30 सितम्बर के बीच वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान का आयोजन

लखनऊ,(दया शंकर चौधरी)। केंद्र सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा वित्तीय समावेशन (financial inclusion) को बढ़ावा ...