Breaking News

हरियाणा के फरीदाबाद में सेल्फी के चक्कर में लड़की को पड़े थप्‍पड़

हाल ही में हरियाणा के फरीदाबाद में सेल्‍फी लेने का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर एक लड़की ने सेल्‍फी में ऐसा मुंह बनाया कि उसे थप्‍पड़ पड़ गए। इसके बाद वहां पर प्‍लेटफॉर्म में जमकर मारपीट हुई।

संजू के साथ हरियाणा में हुई घटना

हरियाणा के फरीदाबाद में यह घटना हुई है, संजू नाम की महि‍ला दिल्ली में अपनी बहन के घर से लौट रही थी। उनके साथ उनकी 15 साल की बेटी आरती भी थी।

  • इस दौरान हरियाणा के फरीदाबाद में रेलवे स्‍टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर जब वो मां बेटी ट्रेन से उतरीं तो सेल्‍फी लेने लगीं।
  • सेल्‍फी की शौकीन आरती काफी देर तक मुंह बनाकर सेल्फी लेती रही।
  • वह अपने मुंह के अलग-अलग पोज से सेल्‍फी ले रही थी।
  • आरती को काफी देर तक मुंह बनाते देख वहां खड़ी एक महिला भड़क गई।
  • महिला को लगा कि वह उसे मुंह बनाकर चिढ़ा रही है। देखते ही देखते वह मह‍िला आरती के पास आई उसे थप्‍पड़ जड़ दिए।
  • इस पर आरती को भी गुस्‍सा आया और उसने उस महि‍ला को वहीं पर पीटना शुरू कर दिया।
  • महि‍ला अपने बचाव के लि‍ए इधर-उधर भाग रही थी।
  • इस दौरान शकूरबस्ती दिल्ली से पलवल जाने वाली ईएमयू जैसे ही प्लैटफॉर्म पर रुकी ।
  • तो महिला उसमें बैठने लगी लेकि‍न लड़की ने उसे वहां से भी खींचने की कोश‍िश की।
  • ऐसे में यात्रि‍यों के बीच-बचाव करने में आरती प्लेटफॉर्म पर गिर गई। इस दौरान उसे भी काफी चोट आई है।
  • वह कुछ देर के ल‍िए बेहोश भी हो गई थी। मारपीट की सूचना पर तुरंत सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे।
  • पूछताछ में पता चला क‍ि मह‍िला को लग रहा था कि लड़की उसे मुंह बनाकर चिढा रही थी।
  • हालांकि‍ इस मामले दोनों पक्षों में से किसी ने भी शिकायत नहीं दी है।
  • प्रत्‍यक्षदर्शि‍यों का कहना है कि रेलवे स्‍टेशन पर यह मारपीट का मामला करीब 10 म‍िनट तक चला।

About Samar Saleel

Check Also

‘अवधी आँगन: कला का घराना’ — भाषा विश्वविद्यालय में अवध की सांस्कृतिक विरासत को समर्पित कला दीर्घा

लखनऊ। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (KMC Bhasha University) में स्थापित ‘अवधी आँगन: कला का ...