लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (Energy Minister AK Sharma) ने बताया कि प्रदेश में अत्यधिक गर्मी व उमस भरे वातावरण के कारण विद्युत् की अप्रत्याशित मांग बढ़ी (Unexpected Demand For Electricity) है। प्रदेश में बिजली की मांग ने इस साल का नया रिकॉर्ड (New Record) बनाया है। कल 08 जून, 2025 की रात को बिजली की मांग 30,161 मेगावाट (30,161 MW) तक पहुँच गई। प्रदेश के विद्युत प्रबंधन ने इस बढ़ी हुई मांग को पूरा किया है। गत वर्ष बिजली की सर्वाधिक मांग 30,618 मेगावाट थी।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि इस वर्ष विद्युत की अधिकतम मांग 32000 मेगावाट से अधिक जा सकती है जिसको पूरा करने के लिए विद्युत की पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों को निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप निरंतर विद्युत आपूर्ति देने के साथ सभी विद्युत कर्मी जनता की सेवा के लिए सजग और तत्पर है।
ऊर्जा मंत्री ने विद्युत कर्मियों को निर्देशित किया है कि प्रदेश में बढ़ रही विद्युत मांग को पूरा करने के लिए सभी कार्मिक सजग और तत्पर रहे। भीषण गर्मी में प्रदेशवासियों को परेशानी न हो, जहां कहीं से भी विद्युत व्यवधान की शिकायतें आए उसका तत्काल समाधान कराए। ट्रांसफार्मर के क्षतिग्रस्त होने पर निर्धारित समय पर बदले। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति भी सुचारू रहे, इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जाए। अनुरक्षण कार्यो को लेकर अनावश्यक विद्युत आपूर्ति बाधित न की जाए। शटडाउन ऐसे समय न लिया जाए, जिससे गर्मी में लोगों को परेशानी हो।