Breaking News

IND vs AUS: भारत के खिलाफ डेब्यू करने वाला 31 वर्षीय धाकड़ ऑलराउंडर कौन है? जानें उनके खतरनाक रिकॉर्ड

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में मेजबान ऑस्ट्रेलिया 4 टेस्ट मैचों के बाद 2-1 से आगे चल रही है और अब उसकी नजरें सिडनी में खेले जाने वाले टेस्ट मैच पर लगी हैं। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया जीत के लिए जाएगी ताकि BGT के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट भी पक्का किया जा सके। ऐसे में ऑस्ट्रेलियन टीम ने सिडनी टेस्ट के लिए अपनी धाकड़ प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने खराब फॉर्म से जूझ रहे ऑलराउंडर मिचेल मार्श को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उनकी जगह टीम में 31 साल के धाकड़ ऑलराउंडर की एंट्री हुई है। ये धाकड़ ऑलराउंडर सिडनी में अपना टेस्ट डेब्यू करेगा।

 

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में पहली बार जिस ऑलराउंडर को जगह दी है, वो हैं ब्यू वेबस्टर। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम ब्यू वेबस्टर को टेस्ट डेब्यू के रुप में मिलने जा रहा है। वेबस्टर ऑस्ट्रेलियाई घरेलू क्रिकेट एक जाना-माना नाम है। वह एक मीडियम पेसर हैं और कमाल की बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बेहतरीन रिकॉर्ड

तस्मानियाई ऑलराउंडर वेबस्टर ने मार्च 2022 से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 57.1 की औसत से रन बनाए हैं, जबकि 31.7 की औसत से 81 विकेट भी झटके हैं। पिछले साल 31 साल के वेबस्टर वेस्टइंडीज के दिग्गज सर गारफील्ड सोबर्स के बाद शेफील्ड शील्ड सीजन में 900 रन बनाने और 30 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। इस सीरीज से पहले उन्होंने मैके में पहले चार दिवसीय मैच में भारत ए के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ए के लिए नाबाद अर्धशतक बनाया और मेलबर्न मैच की दूसरी पारी में तीन विकेट अपने नाम किए। ओवरऑल फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो वेबस्टर ने 93 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5297 रन आए हैं। उनका औसत 37.83 का रहा है। वहीं, गेंदबाजी करते हुए 148 विकेट अपने नाम किए हैं।

रॉबिन उथप्पा को कर्नाटक हाई कोर्ट से बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर लगाई रोक

भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: सैम कोंस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।

About reporter

Check Also

“India’s Got Latent” के सभी 18 एपिसोड्स की जांच जारी, जजों पर होगी कार्रवाई

इंडियाज गॉट लेटेंट केस में नई जानकारी सामने आई है। महाराष्ट्र साइबर सेल के सूत्रों ...