Breaking News

IND vs ENG: श्रेयस अय्यर नहीं खेलने वाले थे पहला वनडे, खुद बताया अचानक प्लेइंग XI में क्यों आए

इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहल मुकाबले में टीम इंडिया का पूरी तरह से दबदबा देखने को मिला जिसमें उन्होंने इस मैच को 4 विकेट से अपने नाम किया। इस मुकाबले में भारतीय टीम के बल्लेबाजी क्रम में मिडिल ऑर्डर में खेलने वाले श्रेयस अय्यर ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दम पर काफी सुर्खियां बटोरी। इंटरनेशनल क्रिकेट में लगभग 6 महीने के बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर ने नागपुर के स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में सिर्फ 36 गेंदों में 59 रनों की विस्फोटक पारी खेलने के साथ भारतीय टीम की जीत को पूरी तरह से पक्का करने का काम किया। अय्यर ने अपने 50 रन सिर्फ 30 गेंदों में ही पूरे कर लिए थे। वहीं मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने दिए अपने बयान से भी सभी को चौंका दिया जिसमें उन्होंने बताया कि पहले उन्हें इस मुकाबले की प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिलने वाली थी।

 

कोहली के अनफिट होने के चलते मिली अय्यर को टीम में जगह

भारतीय टीम पहले वनडे मैच में विराट कोहली के बिना ही मैदान पर उतरी थी जो घुटने में सूजन की वजह से ये मुकाबला नहीं खेल सके। श्रेयस अय्यर ने मैच खत्म होने के बाद ब्रॉडकास्टर्स को दिए अपने बयान में कहा कि मैं पहले इस मुकाबले में नहीं खेलने वाला था। कल रात मैं एक फिल्म देख रहा और सोचा कि रात में देर तक जागकर इसे खत्म कर दूंगा। उसी दौरान मेरे पास कप्तान का फोन आया कि तुम कल का मैच खेल सकते हो क्योंकि विराट के घुटने में सूजन है और फिर मैं जल्दी से वापस अपने कमरे में गया और तुरंत सो गया। वहीं अय्यर ने अपने बयान में ये भी कहा कि वह मैं इस बात पर किसी तरह का रिएक्शन नहीं देना चाहता हूं कि पहले मुझे नहीं खिलाया जा रहा था और बाद में शामिल करना पड़ा। मैं सिर्फ इस पल को जीने की कोशिश करता हूं जिसमें हम इस जीत का आनंद लेना चाहते हैं।

अजित कुमार की ‘विदामुयार्ची’ ने ओपनिंग डे पर की बंपर कमाई, बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम

कोहली की वापसी पर अब कौन होगा बाहर

चैंपियंस ट्ऱॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के पास अब तैयारी के लिए 2 और वनडे मैच बचे हैं, जिसमें सभी की नजरें विराट कोहली की वापसी पर भी टिकी होंगी जिनको लेकर शुभमन गिल ने पहले मुकाबले के बाद ये साफ कर दिया कि वह 9 फरवरी को कटक में होने वाले मुकाबले में खेलते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में अब प्लेइंग 11 से किस खिलाड़ी की छुट्टी होती है इसपर सभी की नजरें रहने वाली हैं। पहले वनडे में टीम इंडिया की तरफ से 2 प्लेयर्स को वनडे में डेब्यू का मौका मिला था जिसमें एक ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और दूसरा तेज गेंदबाज हर्षित राणा का नाम शामिल था।

About reporter

Check Also

वनडे सीरीज में वरुण चक्रवर्ती के चयन पर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान

पूर्व इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भारतीय टीम में वरुण चक्रवर्ती को शामिल ...