Breaking News

चेन्नई टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड से लिया हार का बदला, 317 रनों से हराया

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने अपने नाम कर लिया है। चैन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैड को 317 रनों से हरा दिया है। खेल के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों ने बहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम को 164 रनों पर ऑल आउट कर दिया।

इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। इस शानदार जीत के हीरे आर अश्विन रहे। उन्होंने मैच में कुल 8 विकेट लिए और शतक भी लगाया। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 482 रनों का टारगेट दिया था। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 164 रनों पर आउट हो गई।

इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट अपने नाम किया।

वहीं इंग्लैंड की ओर से रोरी बर्न्स- 25 डॉम सिब्ले- 3, डॉन लारेंस- 26, जैक लीच- 0, जो रूट- 33, बेन स्टोक्स- 8, ओली पोप- 12, बेन फोक्स- 2, मोईन अली*- 43, ऑली स्टोन – 0 रन बनाकर आउट हुए। जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड 5 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

दरअसल पहला टेस्ट हारने के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए उम्मीद बनाए रखने के लिए भारत के लिए यह मैच जीतना जरूरी है। न्यूजीलैंड आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहले ही पहुंच चुकी है। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड दूसरे नंबर है और उसका फाइनल का रास्ता पक्का हो गया है। लेकिन टॉप पर रहने के वावजूद भारतीय टीम के सामने इंग्लैंड की चुनौती है। इस टैस्ट सीरीज के बाद ही तय हो पाएगा कि फाइनल में न्यूजीलैंड का मुकाबला भारत, इंग्लैंड या फिर ऑस्ट्रेलिया में से किस टीम के साथ होगा। भारत को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में प्रवेश के लिए दो मैच जीतने हैं और एक भी गंवाना नहीं है।

About Ankit Singh

Check Also

सांसद बृजभूषण शरण सिंह का दावा- 27 से 29 अप्रैल के बीच फाइनल होगा टिकट, मेरी जीत पक्की

हाईप्रोफाइल लोकसभा सीट कैसरगंज में पांचवें चरण में वोटिंग है। यहां 26 अप्रैल से नामांकन ...