Breaking News

Bharat Drone Mahotsav 2022: 27 मई को भारत के सबसे बड़े ड्रोन फेस्टिवल में शामिल होंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की राजधानी दिल्ली में देश के सबसे बड़े ड्रोन महोत्सव का कल उद्घाटन करेंगे और किसान ड्रोन चालकों से बातचीत करेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन देश की राजधानी स्थित प्रगति मैदान में शुक्रवार सुबह दस बजे किया जाएगा।

इस दौरान पीएम मोेदी ड्रोन परिचालनों के साक्षी भी बनेंगे.प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी किसान ड्रोन पायलटों से बात करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री ड्रोन परिचालनों के साक्षी भी बनेंगे।

कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि अब अच्छे दिनों की फ्लॉप फिल्म उतर चुकी है. कांग्रेस ने मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर “आठ साल, आठ छल, भाजपा सरकार विफल शीर्षक वाली एक पुस्तिका भी जारी की.

नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी मंगलवार को वीडियो संदेश जारी किया था और अपील की थी कि यह महोत्सव लोगों के लिए सुनहरा मौका है जिसमें लोग इस क्षेत्र के बारे में अधिक से अधिक ज्ञान हासिल कर सकते हैं।

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा कि नारा दिया गया था कि अच्छे दिन आने वाले हैं. लेकिन मोदी आये तो महंगे दिन लाये

About News Room lko

Check Also

हादसे के बाद कई लोगों के बारे में नहीं मिल रही जानकारी, घायलों के इलाज में लापरवाही का आरोप

नई दिल्ली। दिल्ली स्टेशन (Delhi Station) पर मची भगदड़ में अभी भी कई लोग ऐसे ...