Breaking News

पाक की गुप्तचर एजेंसी के नये प्रमुख बने लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद…

लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को पाक की गुप्तचर एजेंसी ISI का नया प्रमुख बनाया गया है. पाक की थल सेना ने रविवार को ऐलान किया कि गुप्तचर एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के प्रमुख को बदला गया है. इसके साथ ही सेना ने शीर्ष जनरलों की तैनाती में कई परिवर्तन करने की भी घोषणा की है. पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक हमीद आईएसआई में ‘काउंटर इंटेलीजेंस विंग’ के प्रमुख भी रह चुके हैं. बताते चलें कि आईएसआई के प्रमुख पद को मात्र आठ माह में बदल दिया गया है.मुनीर को बीते वर्ष अक्तूबर में पद मिला था

लेफ्टिनेंट जनरल हमीद को लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर की स्थान इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (डीजी आईएसआई) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. असीम मुनीर का तबादला किया गया है. उन्हें कोर कमांडर गुजरांवाला के रूप में नियुक्त किया गया है. मुनीर को बीते वर्ष अक्तूबर में आईएसआई प्रमुख का पद दिया गया था.

पाकिस्तान में सेना सबसे प्रभावशाली संस्था

पाकिस्तान में सेना यकीनन सबसे प्रभावशाली संस्था है, जहाँ उसने ब्रिटेन से आजादी के बाद से अपने 71 वर्ष के इतिहास के लगभग आधे हिस्से पर शासन किया. पाक में आईएसआई प्रमुख का भूमिका भी अहम रहा है. इस पद पर सेना के अधिकारियों को ही शामिल किया जाता है. लंबे समय से एजेंसी हिंदुस्तान में अशांति फैलाने का कार्य करती रही है.उस पर आरोप लगता रहा है कि वह पड़ोसी राष्ट्रों में आतंकियों को पनाह देने वाले इस्लामिक आतंकियों का समर्थन करता है.इसके कई सबूत हिंदुस्तान यूएन तक पहुंचा चुका है.

About News Room lko

Check Also

सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान

बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...